13 केंद्रों पर सख्ती से चैकिंग, परीक्षार्थियों से रक्षा सूत्र भी निकलाये
उज्जैन, अग्निपथ। मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को राज्य सेवा परीक्षा (पीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को घड़ी, बेल्ट, टोपी, जूते-मोजे, धूप के चश्मे, पर्स भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवा लिए थे। यहां तक की परीक्षार्थियों के हाथ में बंधे कलावा भी बाहर ही काट कर रखवा दिए थे। 13 केंद्रों पर 5 हजार 227 परीक्षार्थी दो सत्र में सुबह 10 से 12 और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक परीक्षा में शामिल हुए।
मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को राज्य सेवा परीक्षा (पीएससी) की परीक्षा के लिए शहर में 13 केंद्रो पर शुरू हुई। नोडल अधिकारी जगदीश मेहर ने बताया कि शहर के कॉलेज और बड़े स्कूलों को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। शहर में 13 केंद्रो पर परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्थाएं की है। परीक्षा में करीब 5 हजार 227 विद्यार्थी शामिल हुए है। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक रहेगा। परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
परीक्षार्थी सुबह 9 बजे पहुंचे, कलावा भी उतरवाया
पीएससी की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर ही चेकिंग कर विद्यार्थी द्वारा पहने गए सिर,नाक, कान, गला, हाथ, पैर में बांधे जाने वाले आभूषण के साथ-साथ कलाई में बांधे जाने वाले रक्षासूत्र कलावा भी काटकर उतारने के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। परीक्षा में पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर सामान्य अभिरूचि परीक्षण का होगा।
केंद्रों पर रही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर नकल प्रकरण को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। केन्द्रो पर सशस्त्र पुलिस की व्यवस्था भी रखी गई। परीक्षा से पहले अथ्यर्थियों की सख्त चैकिंग की गई। परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग रोकने के लिए हॉल में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई है। अभ्यर्थियों को चप्पल व सैंडिल पहनकर ही प्रवेश दिया गया।