शक्ति केंद्र पर बैठक की जानकारी नहीं दे पाए मंडल अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री हुए नाराज

भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक: 244 में से आधे ही कार्य समिति के सदस्य पहुंचे थे

उज्जैन (राजेश रावत), अग्निपथ। भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में नगर में किस तरह से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसकी पोल खुल गई। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी के सवाल का सही जबाव एक मंडल पदाधिकारी नहीं दे पाए। इससे वे नाराज हो गए। उन्होंने व्यवस्था में सुधार के निर्देश नगर अध्यक्ष विवेक जोशी को दिए।

भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें अपेक्षित सदस्य नहीं पहुंचने पर मंच से हर नेता ने नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के निर्देश के पालन करने की सीख दी। वहीं प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी भी बैठक में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बैठक में शक्तिकेंद्र की बैठक की तारीख मंडल अध्यक्ष से पूछी। तो पूरे हाल में सन्नाटा पसर गया।

एक मंडल अध्यक्ष ने उठकर तारीख बताई तो सबनानी ने कहा गलत तारीख है। यानी आप लोग प्रदेश से आने वाले निर्देशों को ठीक से नहीं पढ़ रहे हैं। जबकि उसमें कब बैठक होगी। कितने और किस-किस श्रेणी व्यक्ति को बुलाना है यह तक स्पष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आना चाहिए।

वहीं अग्निपथ से चर्चा में कहा कि वे व्यक्तिगत कार्यक्रम के सिलसिले में उज्जैन आए थे। यहां संगठन की बैठक में शामिल हुए। संगठन में जो कमजोरी सामने आई है उसके संबंध में पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

बैठक को केंद्रीय संसदीय व चुनाव समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, जिला प्रभारी संगीता सोनी, प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल, कलावती यादव, श्री इकबालसिंह गांधी, वीरेन्द्र कावडिय़ा, रमेशचंद्र शर्मा, प्रभुलाल जाटवा सहित नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद सहित नगर कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे । बैठक का संचालन नगर महामंत्री विशाल राजोरिया ने किया । आभार नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल ने माना ।

30 मई से 30 जून तक चलेगा विशेष जनसंपर्क अभियान

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जाने वाले विशेष संपर्क अभियान तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक को केंद्रीय संसदीय व चुनाव समिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया ने संबोधित किया।

वहीं सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन शहर के लिए कई योजनाएं साकार रूप ले रही है । इन सब कार्यों को जनता के बीच ले जाना है उन्हें बताना है । भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने अपने उदबोधन में आगामी कार्यक्रमों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी दिनों 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। जिसके लिए आगामी 22 एवं 23 मई को मंडल कार्यसमिति, 25 एवं 26 शक्ति केन्द्र बैठके तथा 28 मई को बूथ समिति की बैठक एवं जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक माह का अंतिम रविवार होने के कारण मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा।

Next Post

आईपीएल के मैच पर लगवा रहा था क्रिकेट सटटा, पुलिस की दबिश में पकड़ाया सटोरिया

Sun May 21 , 2023
लैैैपटॉप, मोबाइल सहित 5500 रुपए नकदी बरामद, लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब मिला धार, अग्निपथ। देश में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल क्रिकेट का खुमार चल रहा है। प्रतियोगिता अपने अंतिम दौर में है। इस बीच सटोरिये भी क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दाव लगवाकर मोटी कमाई […]
cricket satta betting