उज्जैन, अग्निपथ। भोजन के बाद मकान की तीसरी मंजिल पर टहलने गया व्यक्ति नीचे गिर गया। उसे आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात इंदिरानगर में रहने वाले राजेश पिता हरगोविंद आर्य (49) के छत से गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। गंभीर घायल हो चुके राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान सामने आया कि वह अपने मकान की तीसरी मंजिल की छत से गिरा है।
परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि भोजन करने के बाद टहलने के लिये रोज छत पर जाते थे। छत की मुंडेर डेढ़ फीट की है। संभवत: मोबाइल पर बात करते समय संतुलन बिगडऩे से गिरे है। राजेश आर्य पोस्टमार्टम में कलेक्शन एजेंट का काम करते थे और 2 बच्चों के पिता थे। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। तीन दिन बाद परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरु की जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जंगल में पेड़ पर लटका शव
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जंगल में पेड़ पर सोमवार शाम लाश लटकी होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहे है।
नानाखेड़ा थाना टीआई ओपी अहीर ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जंगल से दुर्गंध आने पर कुछ लोगों ने झाडियों में देखा था। उन्हे पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव 3 से 4 दिन पुराना हो चुका था। मृतक 25-26 वर्ष का लग रहा था, जिसकी बॉडी डिक पोज हो चुकी है। मृतक के फोटोग्राफ लिये गये है। शव फंदे से उताकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। उसकी शिना त नहीं हो पाई है, जिसके प्रयास किये जा रहे है। शहर और ग्रामीण थाना पुलिस से गुमशुदा युवक की जानकारी मांगी गई है।