उज्जैन, अग्निपथ। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शहर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा का शहर में सौ से अधिक मंचों से सम्मान हुआ। हालात यह थे कि यात्रा मार्ग फूलों से पट गया। समापन पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।
महाराणा प्रताप जयंती पर उज्जैन में 29 वीं शौर्ययात्रा का शुभारंम्भ महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत हुआ, जिसमें हाथी, घोड़े, बग्घी, बैण्ड, दो पहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन शामिल हुए। यात्रा में राजपूत सरदार एवं क्षत्राणियॉं राजपूत पारंपरिक पोषाख में शामिल हुए। शौर्य यात्रा में केसरिया पताकाओं के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से देशभक्ति के गीत से राष्ट्रभक्ति की भावनाओं को प्रबल किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने की। प्रमुख अतिथि सेवासिंह मनकोटिया पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक जम्मू कश्मीर (अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी), रामवीरसिंह सिकरवार प्रदेशाध्यक्ष थे। कार्यक्रम का संचालन हरदयालसिंह एडव्होकेट ने किया ।
स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष द्रुपदसिंह पंवार ने दिया। आभार युवा विंग के सम्भागीय अध्यक्ष-राजा ठाकुर ने माना। अतिथियों का अभिनन्दन शहर अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़, युवाविंग के शहर अध्यक्ष आनन्दसिंह खींची एवं मलखानसिंह लिखित, अनिल सिंह राजपूत, अर्जुनसिंह सिकरवार, शक्तिसिंह बैस, भंवरसिंह बैस आदि ने किया। अतिथि सेवासिंह ने कहा कि उज्जैन धार्मिक, ऐतिहासिक नगरी के साथ ही देश भक्तों की नगरी है।
अतिथि श्री सिकरवार ने कहा कि संगठन ने समाजसेवा के आदर्श स्थापित किये है । मंच पर शहीद अरविन्दसिंह तोमर तथा शहीद जितेन्द्रसिंह चौहान के पिताश्री शमशेरसिंह तोमर तथा ध़ुवसिंह चौहान का अभिनन्दन किया गया। जानकारी हरदयालसिंह एडव्होकेट तथा राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने दी।