खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र वर्मा निलम्बित

निलंबित, suspend, निलंबन

उन्हेल से मिले नकली मावे और घी के मामले में कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अनुभाग नागदा क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र वर्मा को अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं करने के कारण व कारण बताओ सूचना-पत्र का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

निलम्बन की अवधि में उनका मुख्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन उज्जैन नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 9 मई को उन्हेल तहसील नागदा में अमानक मिलावटी मावा का उत्पादन वृहद स्तर पर किया जाने की जानकारी मिलने पर कार्यवाही करने के दौरान मिलावटी मावा और बनाने की सामग्री की जप्ती की गई थी।

बड़े पैमाने पर की जा रही इस मिलावट की समय पर जांच एवं रोकने की कार्यवाही नहीं करने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की भूमिका के मद्देनजर उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना-पत्र का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

करंट लगने से टेंट कर्मचारी की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। टेंट हाऊस पर काम करने वाले युवक की बीती रात करंट लगने से मौत हो गई। रात में उसे जिला अस्पताल लाया गया था। मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम जलवा में रहने वाला ओमप्रकाश पिता मुन्नालाल (36) गांव में ही टेंट हाऊस पर काम करता था। रात में विवाह समारोह में टेंट लगाने पहुंचा था। जहां पाइप लगाते समय ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गये।

ओमप्रकाश करंट लगने से चिपक गया। उसे साथ काम करने वालों ने पाइप पर लकड़ी का डंडा मार अलग किया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि मामला घट्टिया थाना का होने पर जीरों पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच घट्टिया थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।

Next Post

खबर का असर: अब ड्रेसर ही करेंगे मल्हम-पट्टी

Tue May 23 , 2023
रोकस की बैठक में हिदायत; अभी तक वार्डबॉय कर रहे थे ड्रेसिंग, स्टोर कीपर व अन्य काम सौंपा गया था ड्रेसरों को उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। दैनिक अग्निपथ में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए रोकस सदस्यों ने ड्रेसरों को […]