बंद मकान में मिली थी दोनों लाश
उज्जैन, अग्निपथ। बंद कमरे में मिली वृद्ध दंपति की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पति ने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया था और खुद जहर खाने के बाद करंट लगा लिया था।
तीन माह पहले ग्राम लेकोड़ा में बंद मकान से पुलिस ने वृद्ध मोहनलाल चौधरी और उसकी पत्नी मन्नूबाई का शव बरामद किया था। पत्नी के शरीर पर चोंट के निशान थे और पति के पास करंट का तार पड़ा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि करंट लगने और तडफ़ते समय बर्तनों की चोंट से घायल होने पर दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया था।
रिपोर्ट आने पर सामने आया कि मृतिका मन्नुबाई पर धारदार चीज से वार किये गये थे, वहीं मोहनलाल ने जहरीला पदार्थ खाया और खुद को करंट लगाया था। कमरा अंदर से बंद होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार मानकर पुलिस ने जांच के बाद पाया कि मोहनलाल ने पत्नी की हत्या को अंजाम दिया था और खुद जहर खाकर करंट लगाया था।
जिसके आधार पर उसके खिलाफ हत्या और फिर आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया है। चिंतामण थाना प्रभारी जीवन भिंडोरे ने बताया कि मामले में अब खात्मा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
इंजीनियरिंग के छात्र ने लगाई फांसी
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह पिता उसे जगाने पहुंचे थे, पुत्र लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जिला अस्पताल लाया गया।
मक्सी रोड गोपालपुरा में रहने वाला पवन पिता विनोद अमोदिया (22) इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसके छोटे भाई कक्षा बारहवीं का रिजल्ट आया था भाई को अच्छे नंबर नहीं आने पर देर शाम घर लौटे पवन ने उसे पढ़ाई में मन लगाने के लिये कहा और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया।
सुबह काफी देर तक नहीं जागने पर पिता उसे जगाने के लिए पहुंचे पवन फंदे पर लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोगों एकत्रित हो गये। मामले की सूचना माधवनगर पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर जांच के बाद शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि मृतक के कमरे से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है।
मोबाइल जांच के लिये जब्त किया गया है। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। फिलहाल मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है।