कन्या स्कूल को मिली लाखों की सौगात

दशहरा मैदान विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण

उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य मद के अन्तर्गत निर्मित शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान के परिसर में एक करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये अतिरिक्त कक्ष, डोम, सायकल स्टेण्ड, पेयजल टंकी, पार्किंग शेड और प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल और विवेक जोशी शामिल हुए।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आरके सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रा ईशानी भट्ट द्वारा शिव वन्दना प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पश्चात अतिथियों के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उमावि तराना के प्राचार्य श्री दिग्विजय सिंह चौहान का सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस बार कक्षा 10वी और 12वी के परीक्षा परिणामों में उक्त विद्यालय के शत-प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अतिथियों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रचेता द्विवेदी, अमीना खान, प्रिंसी खेमासरा और ट्विंकल दलाल का सम्मान किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण हो रहा है, यह हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष की बात है। तराना के शासकीय विद्यालय के परीक्षा परिणाम अदभुत और उल्लेखनीय हैं। आने वाले समय में दशहरा मैदान में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

यह स्टेडियम शासकीय कन्या उमावि का ही एक हिस्सा होगा। मंत्री डॉ. यादव ने स्कूल शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि हामूखेड़ी में स्थित शासकीय विद्यालय को सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित किया जाये। साथ ही समय-समय पर उज्जैन में शिक्षा के क्षेत्र में सेमीनार आयोजित किये जायें।

Next Post

हीरा मिल की जमीन से एनटीसी बेदखल; अपर कलेक्टर ने भूमि को शासन के कब्जे में लिया

Fri May 26 , 2023
750 करोड़ रुपए कीमत की है 35.926 हेक्टेयर जमीन उज्जैन, अग्निपथ। हीरा मिल की 750 करोड़ रुपये कीमत की 35.926 हेक्टेयर भूमि से एनटीसी (नेशनल टेक्सटाईल कॉर्पोरेशन) को जिला प्रशासन ने बेदखल कर दिया है। यह जमीन अब शासन के कब्जे में आ गई है। अपर कलेक्टर मृणाल मीना ने […]