उज्जैन, अग्निपथ। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल पूरक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाई स्कूल पूरक परीक्षा 18 जुलाई एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 17 जुलाई से आयोजित की जाएगी।
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पूरक परीक्षा परीक्षा के आवेदन 31 मई से 16 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाइव योजना के अंतर्गत यदि छात्र एक विषय में फेल होता है और उसका परीक्षा परिणाम पास घोषित किया गया है। ऐसी स्थिति में यदि छात्र फेल होने वाले विषय की पूरक परीक्षा दे सकता है ऐसे सभी छात्र 31 मई से 15 जून तक परीक्षा में सम्मिलित होने का आवेदन भर सकेंगे।
पूरक प्राप्त परीक्षार्थी स्वयं एमपी ऑनलाइन के किओस्क पर परीक्षा फल के आधार पर पूरक के विषय रोल नंबर की जानकारी देकर शुल्क का नकद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। जो छात्र किओस्क पर आवेदन नहीं भर सकते ऐसे नियमित छात्र अध्ययनरत संस्था तथा स्वाध्याय छात्र मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में परीक्षा के आवेदन नकद शुल्क एवं पोर्टल चार्ट 25 रुपए के साथ जमा कर सकते हैं। यह सभी आवेदन संस्था प्रमुख संबंधित जानकारी सहित कियोस्क में जाकर निर्धारित समय सीमा में जाकर जमा करेंगे।
उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध
बोर्ड के निर्देशानुसार कोई भी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा दिनांक से 15 दिवस में एमपी ऑनलाइन के किओस्क अथवा बोर्ड की वेबसाइट पर नेट बैंकिंग डेबिट क्रेडिट कार्ड से शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। पुनर्गणना एवं उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने के आवेदन जमा करने हेतु मोबाइल ऐप की सुविधा भी उपलब्ध है। मंडल का मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड कर किया जा सकता है।
12वीं में एक विषय, दसवीं में दो विषय में पूरक पात्रता
हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाई स्कूल परीक्षा में दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है कक्षा 12वीं के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा 17 जुलाई तथा हाई स्कूल पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई के बीच प्रात: 9 से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।