ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। चलते ट्रेक्टर पर पंजा जोडऩे का प्रयास कर रहा किसान गिर गया और उसके ऊपर से पहिया निकल गया। दबने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम करोहन में रहने वाला जगदीश पिता शंकरलाल प्रजापत (40) सुबह खेत पर पहुंचा था और ट्रेक्टर स्टार्ट करने के बाद बैठे-बैठे पीछे की ओर खेती के लिये पंजा जोडऩे का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसका संतलुन बिगड़ गया और नीचे गिर गया। ट्रेक्टर स्टार्ट था, जिसके चलते पहिया उसके ऊपर से निकल गया।

आसपास खेतों में काम करने वालों ने घटना देखी तो परिजनों को सूचना देकर जगदीश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक 2 बच्चों का पिता था।

Next Post

बिना मुआवजा चौड़ीकरण के खिलाफ अब सडक़ों पर उतरेंगे रहवासी

Sun May 28 , 2023
पार्षद श्रीमती सांखला ने भरी हुंकार, बिना मुआवजा चौड़ीकरण नहीं होगा सरकार उज्जैन, अग्निपथ। केडीगेट से इमली तिराहा के मार्ग चौड़ीकरण के प्रभावितों को मुआवजा राशि दिये बिना ही एफएआर आवंटन के आधार पर चौड़ीकरण किये जाने के विरोध में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सपना जितेन्द्र सांखला ने हुंकार भरी है। […]
नगर निगम