पार्षद श्रीमती सांखला ने भरी हुंकार, बिना मुआवजा चौड़ीकरण नहीं होगा सरकार
उज्जैन, अग्निपथ। केडीगेट से इमली तिराहा के मार्ग चौड़ीकरण के प्रभावितों को मुआवजा राशि दिये बिना ही एफएआर आवंटन के आधार पर चौड़ीकरण किये जाने के विरोध में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सपना जितेन्द्र सांखला ने हुंकार भरी है।
पार्षद श्रीमती सांखला ने कहा कि कई रहवासियों के लगभग 80 से 90 प्रतिशत मकान चौड़ीकरण की जद में आ रहे है ऐसे में पर्याप्त भूभाग के अभाव में वे कैसे एफएआर का लाभ लेकर भवन बनाएंगे और इस हेतु राशि कहां से जुटाएंगे। इसे लेकर प्रशासन ने कोई विचार किये बिना ही चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन कर लिया है। जबकि इसके पूर्व 27 मई 2023 को रात्रिकाल में महापौर के मौके पर आगमन के समय श्रीमती सांखला के नेतृत्व में महापौर को मार्ग चौड़ीकरण हेतु मुआवजा दिये जाने बाबत ज्ञापन भी सौंपा गया, परंतु कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।
श्रीमती सांखला ने कहा कि करीबन 1 दशक पूर्व आगर रोड़, कमरी मार्ग चौड़ीकरण के समय शासन द्वारा प्रभावितों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया था परंतु इस मार्ग चौड़ीकरण के प्रभावितों के प्रति सदायशता, सहानुभूति का भाव त्यागकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व निगम प्रशासन द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। श्रीमती सांखला ने कहा कि अब जनता के हित में मुआवजे की मांग को लेकर रहवासी सडक़ों पर उतरेंगे और चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। किसी भी सूरत में वर्षाकाल में चौड़ीकरण नहीं होने दिया जायेगा।