छोटा सराफा में पेड़ गिरने से एक की मौत, करंट की चपेट में आया लाइनमैन
उज्जैन, अग्निपथ। रविवार शाम को तेज हवा और बारिश के कारण अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित पांच घायल हुए हैं। तेज आंधी के बीच छोटा सराफा में विशाल बरगद का पेड़ दुकान पर आ गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत होना सामने आया है। एक घायल है, जिसे उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि छोटा सराफा में नृसिंह मंदिर के पास वर्षो पुराना बरगद का बड़ा पेड़ लगा हुआ था। दोपहर में चली आंधी के साथ हुई बारिश के बीच पेड़ स्कॉच टेलर दुकान पर आ गिरा। दुकान में टेलिरिंग का काम कर रहा अयाज पिता कल्लू बेग (45) निवासी बेगमबाग दब गया। बमुश्किल उसे बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुकान के बाहर संचालक खड़ा था उसे भी चोंट आई है। जिसे उपचार के लिये निजी अस्पताल में ार्ती किया गया है। बयान दर्ज करने पर नाम की जानकारी मिल पायेगी।
पोल पर चढ़े बिजली कर्मचारी की मौत
मौसम में बदलाव के बाद बिजली संधारण के लिये पोल पर चढ़े कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल पहुंच गये थे। डॉक्टरों ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की बात कहीं है। रविवार को तेज आंधी से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी। हाटकेश्वर कालोनी से बिजली नहीं होने की शिकायत पर एमपीईबी का कर्मचारी अभिजीत पिता अरुण डोडिया (27) शास्त्रीनगर साथी कर्मचारी सुनील और नीरज के साथ संधारण कार्य के लिये पहुंचा था।
अभिजीत बिजली के पोल पर चढ़ा था, काम करते समय उसे करंट लग गया और जमीन पर आ गिरा। गंभीर चोंट लगने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन और शास्त्रीनगर में रहने वाले जनप्रतिनिधि जयसिंह दरबार अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों ने पोस्टमार्टम की बात कहीं, लेकिन शाम 6 बजे बाद पोस्टमार्टम नहीं होने पर सोमवार सुबह कराने की बात कहीं।
मक्सीरोड पर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 5 घायल
मक्सीरोड पर तेज हवा से निर्माणधीन मकान की दीवार गिर गई। हादसे में 2 मासूम सहित 3 अन्य घायल हुए है। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घर लौट गये। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि देवल माता मंदिर के पास मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। शाम को तेज आंधी-तूफान के बीच मकान के ऊपरी हिस्से पर बन रही दीवार अचानक समीप बने कच्चे मकान की छत पर जा गिरी।
हादसे में गौतम ओसार (27) उसका पुत्र चेतन (2) भावेश (5) भाभी पायल (25) भतीजा चेतन (16) घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को एफआरवी से जिला अस्पताल लाया गया। गौतम ने बताया कि मकान समीप रहने वाले उमेश का बन रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों को मामूली चोंट लगी थी, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। चेतन के पैर में चोंट ज्यादा होने पर भर्ती किया गया है। घायलों के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
सांदीपनि आश्रम के सामने पेड़ गिरने से दो वाहन क्षतिग्रस्त
रविवार सुबह उज्जैन में ही सांदीपनि आश्रम के सामने नीम का पुराना पेड़ गिरा था, जिसमें एक कार दब गई थी। तेज आंधी के कारण जिले में कई पेड़ गिरे हैं। कुछ मकानों की छत भी टूटी है। उज्जैन में श्री मंगलनाथ मार्ग स्थित श्री सांदीपनि आश्रम के सामने रविवार सुबह तेज हवा चलने के कारण सडक़ पर स्थित एक पुराना विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़ कर धराशायी हो गया।
श्री मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध श्री सांदीपनि आश्रम के सामने सडक़ पर लगा एक प्राचीन विशालकाय पेड़ रविवार को सुबह तेज हवा चलने के बीच जड़ से उखड़ कर जमीन पर धराशायी हो गया। पेड़ गिरने के कारण यहां रखी एक कार क्रमांक एमपी 13-सीसी 6533 एक ऑटो रिक्शा और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय कार में चालक भी मौजूद था, जिसे सिर में चोट लगने पर लोगों ने तत्काल चैरिटेबल हॉस्पिटल पहुंचाया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पेड़ की चपेट में आने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि इतना विशालकाय पेड़ गिरने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। कारण है कि इस मार्ग पर अवकाश का दिन होना। देशभर से आने वाले श्रद्धालु मंगलनाथ और सांदीपनि आश्रम में दर्शन को पहुंचते हैं। आज भी रविवार होने के कारण सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद थे। घटना के बाद रास्ता जाम हो गया था। क्षेत्रीय लोगों ने रास्ते से पेड़ हटाने के लिए नगर निगम को प्रशासन को सूचना दी।