दो दमकलों ने एक घंटे में पाया काबू
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र दौलतगंज और फव्वारा चौक के बीच में एक खाली गोडाउन में रविवार सुबह आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देख आसपास रहने वाले लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया। गोडाउन में कचरा और लकड़ी का सामान होने के कारण आग ज्यादा फैल गई थी।
व्यापारिक क्षेत्र दौलतगंज और फव्वारा चौक के बीच किराना व थोक व्यापारियों की दुकानों के बड़े गोडाउन भी है। रविवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक खाली पड़े गोडाउन से आग की लपटें और धुआं निकलता देख आसपास रहने वाले लोगों ने पहले तो आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दमकलों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम में लगी आग
रहवासियों ने बताया कि गोडाउन खाली था, जिसमें कचरा और लकड़ी का सामान रखे हुए थे। सुबह अचानक आग लग गई कचरा और लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। नगर निगम फायर बिग्रेड के फायर मैन गौरव टकरोदिया ने बताया कि गोडाउन में कचरा और लकड़ी की बल्ली के कारण आग फैल गई थी। आग से कोई नुकसान तो नही हुआ है। गोडाउन की चद्दर हटाकर आग बुझाई गई है।