उज्जैन। बारिश-आंधी में उज्जैन के महाकाल लोक में मूर्तियां क्षतिग्रस्त होकर टूट गई। इसके विरोध में कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी के दफ्तर में घेराव किया। आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त में की जाएगी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि रविवार को हवा में महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषि की मूर्ति टूट कर नीचे गिर गई। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। लाखों रुपए की कीमत से बनी है मूर्तियां जरा सी हवा में गिर जाना भ्रष्टाचार को उजागर करती है, किस तरह से भाजपा के सरकार में महाकाल लोक में करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ।
इसी के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा कोठी रोड स्थित स्मार्ट कार्यालय पहुंचकर घेराव कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों के खिलाफ नारेबाजी की उसके पश्चात एसडीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि महाकाल लोक में स्थापित सभी मूर्तियों की जांच की जाए। निर्माण कार्यों में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार सहित संलिप्त अधिकारी एवं ठेकेदारों की जांच की मांग की एवं प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में आपके द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी मांगों को लेकर यही कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
घेराव के दौरान नेता प्रतिपक्ष रवि राय, विवेक यादव, अजीत सिंह, अरुण वर्मा, माया त्रिवेदी, अशोक भाटी, शिव लश्करी, पार्षद अर्पित दुबे, इमरान लाला ,परमानंद मालवीय, प्रवक्ता लालचंद भारती, मोती भाटी, राजा ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक लाला, अम्बर माथुर, विजय शर्मा, वरुण शर्मा , महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव, सबा कुरेशी सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद थे।
कांग्रेस की सात सदस्यीय कमेटी आज करेगी जांच
कांग्रेस अध्यक्ष भदौरिया ने कहा कि इस पूरे भ्रष्टाचार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सात सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, श्रीमती शोभा ओझा, विधायक दिलीप गुर्जर, रामलाल मालवीय, महेश परमार, मुरली मोरवाल, केके शर्मा मंगलवार दोपहर 12 उज्जैन पहुंच कर महाकाल लोक का भ्रमण कर वहां पर भाजपा सरकार द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार का बारीकी से निरीक्षण करेंगी। रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी।