उज्जैन, अग्निपथ। बाइक सवार दम्पति को बीती शाम कार चालक ने टक्कर मार दी। घायल द पति को उपचार के लिये निजी अस्पताल में ार्ती किया गया। जहां कुछ देर बाद पत्नी की मौत हो गई। पति का उपचार चल रहा है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेल-नागदा मार्ग पर बाइक सवार द पति भादर बंजारा (45) और उसकी पत्नी प्रेमबाई (40) को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी थी। दम्पति गंभीर घायल हुए थे। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने हालत गंभीर होना बताई। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन दोनों को निजी अस्पताल लेकर गये थे। जहां कुछ देर बाद पत्नी की मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला था। जिसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
गोलीकांड के आरोपियों को भेजा जेल
उज्जैन, अग्निपथ। राजू द्रोणावत की हत्या में रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों को सोमवार दोपहर रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया है। गोलीकांड में 9 को आरोपी बनाया गया था, 6 पूर्व में जेल जा चुके है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि 4 मई को फ्रीगंज में राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोली चलाने वाले जीतू गुर्जर, षड्यंत्र रचने वाले बाबू भारद्वाज और विजय भदाले की गिरफ्तारी कर पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया था। तीनों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। बाबू को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी, जीतू गुर्जर ने पुलिस को देख विक्रमनगर ब्रिज से छलांग लगा दी थी। जिसके चलते दोनों घायल हुए थे।
विजय ने कोर्ट में सरेंडर किया था। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि गोलीकांड में 9 आरोपी बनाए गये थे। जिसमें 2 जीतू गुर्जर को फरारी के दौरान संरक्षण देने वाले शामिल है। जिन्हे पूर्व में जेल भेजा जा चुका था।