भागते हुए कुएं में गिरा, पीछा कर रहे दो युवकों पर गैर इरादतन हत्या का केस

मामा के यहां शादी में आए युवक की कुएं में मिली थी लाश

धार, अग्निपथ। गंधवानी के सातउमरी में शुक्रवार को कुएं में मिले युवक के शव मामले में गंधवानी पुलिस ने दो युवकों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दो युवकों के पीछा करने के दौरान भागते समय युवक रात्रि में कुएं में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। सुबह ग्रामीणों ने युवक के शव को कुएं में देख पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर गंधवानी पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर युवके शव का पोस्टमार्टम करवाया था।

मामला गंभीर होने से एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच की थी। युवक अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने गंधवानी के सातउमरी आया था जहां से अचानक गायाब हो गया, परिजनों द्वारा क्षेत्र में तलाश करने के बाद गंधवानी थाने में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को युवक के शव मिलने के बाद से ही परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। रविवार को गंधवानी पुलिस जांच में दो लोगो पर गैरइरातन हत्या कर का केस दर्ज किया है।

मामा के यहां शादी में शामिल होने आया था : जानकारी अनुसार गंधवानी के सातउमरी में अनिल पिता कैलाश मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। बुधवार रात्रि में नाचते वक्त कही गायाब हो गया। परिजनों ने उसे क्षेत्र में काफी तलाश किया, नही मिलने पर गंधवानी थाने में उसकी गुमदुशदी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने खेत में बने एक कुएं में अनिल के शव को देख पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने कुएं से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था, मौके पर एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। युवक के शरीर पर चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या की आंशका जताई थी। गंधवानी पुलिस ने मामले में परिजनों और दोस्तों से चर्चा कर जांच शुरु की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल का सातउमरी की युवती से प्रेम प्रसंग था। जिससे मिलने के लिए अनिल खेत की ओर गया था, जहां भारत पिता गणपत निवासी ग्राम मल्हेरा और इन्दरसिंह पिता मांगिया ने अनिल को युवती से मिलते हुए देख लिया। भारत और इंदरसिंह को देख अनिल ने खेत की और दौड लगा दी। भागने के दौरान अनिल कुएं में गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने अनिल का शव कुएं में देखा और परिजनों को सूचना दी। गंधवानी पुलिस ने मामले में भारत पिता गणपत और इन्दरसिंह पिता मांगिया पर 304 भादवि में केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को क्षेत्र में तलाश रही है।

थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरियां ने बताया कि मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही थी। युवती ने बताया कि दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी गांव के ही दो युवक आए व चिल्लाने लगे, इसी कारण मृतक अनिल भाग रहा था। दोनों की युवक अनिल का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान अनिल कुएं में गिर गया था जिससे उसकी मौत हो गई। बयानों के आधार पर ही वैधानिक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Post

प्राकृतिक आपदा में ईटों का कारोबार तबाह

Mon May 29 , 2023
पूर्व विधायक ने एसडीएम से कहा- पीडि़तों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करें नागदा, अग्निपथ। रविवार को आएं बवंडर में ईंट भट्टे भी तबाह हो चुके हैं। जिसका असर ईंटों के कारोबार पर पड़ा है। नागदा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित लगभग 450 ईंट भट्टा संचालकों को […]