इंदौर, अग्निपथ। इंदौर की सडक़ पर पौन करोड़ की गाड़ी धू-धू कर जल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गाड़ी 80-90 परसेंट जल गई। करीब दो हजार लीटर पानी आग बुझाने के लिए डाला गया। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के मुताबिक घटना सुबह करीब सवा दस से साढ़े दस बजे के बीच की है।
सुपर कॉरिडोर ब्रिज पर एक बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक जीजे06एफसी9840 में अचानक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया मौके पर पहुंच कर टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक पहले से पास में मौजूद एक पानी के टैंकर की मदद से काफी हद तक आग को बुझा दिया गया था। कार में दो लोग सवार थे। आग लगने पर दोनों तुरंत बाहर कूदे और अपनी जान बचाई। कार बीएमडब्ल्यू एक्स3 मॉडल है। इस कार की कीमत 60 लाख से शुरू होकर 90 लाख तक जाती है।
कार में आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। तकनीकी जानकारों का कहना है कि गाड़ी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देने पर इस तरह की घटना होने की संभावना बनती है। महंगी गाडिय़ों में एक सुविधा भी रहती है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर गाड़ी के अंदर एक लाइट फ्लैश होती है। उस पर ध्यान दिया जाए तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता है। माना जा रहा है कि गाड़ी में पहले कोई शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। गाड़ी अधिक गर्म होने और बाहर का तापमान अधिक होने से शॉर्ट सर्किट के बाद तुरंत आग लग गई। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।