हादसे में वृद्धा घायल, परिवारों की बची जान
उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार तडक़े आयशर बेकाबू हो गई। सडक़ किनारे तीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में एक वृद्धा गंभीर घायल हुई है। हादसे के समय तीनों परिवार गहरी नींद में सोये हुए थे। गनीमत रही कि बड़ी घटना नहीं हुई।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रातडिया में तडक़े 4 बजे तेजगति से दौड़ती आयशर बेकाबू होकर ओमप्रकाश गारी के मकान की दीवार तोड़ते हुए समीप बने बद्रीलाल और अशोक चौधरी का मकान क्षतिग्रस्त करते हुए रुक गई। चालक मौके आयशर छोडक़र भाग निकला था। हादसे में ओमप्रकाश गारी की दादी कचंनबाई पति हीरालाल (70) दीवार गिरने से दबकर गंभीर घायल हो गई थी। आसपास के लोग नींद से जगाकर घटनास्थल पर एकत्रित हो गये थे। कंचनबाई को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई थी। ओमप्रकाश गारी ने बताया कि परिवार पिछले कमरे में सोया हुआ था। आगे होता तो जान जा सकती थी।
बद्रीलाल और अशोक चौधरी का परिवार ाी हादसे में बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मौके से आयशर को जब्त कर चालक की तलाश शुरु की है। टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि आयशर में कबाड़े का सामान भरा हुआ है। चालक के गिरफ्त में आने पर जानकारी मिल पायेगी कि कहां से कहां जा रहा था। फिलहाल लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
गाली देने से रोकने पर युवकों ने किया पथराव
उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर खड़े होकर गाली दे रहे युवको को रोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। युवको ने पथराव कर खिडक़ी दरवाजे क्षतिग्रस्त कर दिये।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के अमननगर में रहने वाले ओमप्रकाश रायकवार के पडोस में रहने वाले सुमित सोलंकी के दोस्त देर रात आये थे। सभी ओमप्रकाश के मकान के बाहर खड़े होकर गाली-गलौच कर रहे थे। ओमप्रकाश ने घर में महिलाएं होने और गाली देने से मना किया। युवको ने उसके साथ मारपीट की और भाग निकले। कुछ देर बाद वापस लौटे और मकान पर पथराव कर दिया। ओमप्रकाश के मकान का दरवाजा, खिडक़ी टूट गये। रात में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पडोस में रहने वाला सुमित भी भाग निकला था। पुलिस ने मामले में सुमित और उसके चार दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार सभी की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।