यदि दहेज दिया तो यह निकाह नहीं होगा

खरसौद के मंसूरी परिवार की अनुकरणीय पहल

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। यूं तो शादी निकाह में यह सुनते हुए देखा है कि दहेज में यह सामान चाहिए, नहीं तो शादी नहीं हो सकती है। ऐसे में कई बार तनावपूर्ण माहौल में शादी या निकाह टूट जाते हैं या मजबूरन दुल्हन पक्ष के माता-पिता को इज्जत के लिए कर्ज में लेकर शादी करना पड़ती है । लेकिन ग्राम रूनीजा में मंसूरी परिवार ने दहेज न लेकर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत कर हर वर्ग को एक संदेश देने का प्रयास किया है।

खरसौदकलां निवासी शहजाद खां मंसूरी के बड़े बेटे यामीन मंसूरी (23) का निकाह रुनीजा निवासी जाकिर मंसूरी की पुत्री समीना बी के साथ तय हुआ। निकाह के दिन यामीन पूरी तैयारी के साथ बरात लेकर गुजराती रामी माली समाज में अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा। यहां बरात के स्वागत सत्कार के बाद जब निकाह का समय आया और निकाह के पूर्व दूल्हे यामीन और उसके पिता शहजाद खा मंसूरी ने निकाह स्थल पर दहेज के रूप में बर्तन आदि देखे तो दुल्हन के पिता और उनके परिवार को कहा कि यदि आपने दहेज दिया तो हम निकाह नहीं करेंगे।

हमने आपको पहले ही कहा था दहेज में हम कुछ भी नहीं लेंगे। यहां तक कि दुल्हन शमिना बी के माता-पिता और रिश्तेदारों के शगुन के तौर पर पांच बर्तन रख लेने के आग्रह को भी ठुकरा दिया। निकाह के मण्डप हर कोई दूल्हे व उसके परिवार की तारीफ कर रहा था। शहजाद मंसूरी ने कहा किताबों में पढ़ा है कि दहेज लेना और देना अपराध है। जो माता पिता अपने कलेजे के टुकड़े को बिना कुछ लिए सामने वाले परिवार को दे देते हैं। उनसे भला दहेज कैसे लिया जा सकता है।

वर्ष 2013 में अपने भतीजे फिरोज का निकाह भी बिना दहेज किये किया था। दूल्हन के पिता ने कहा बिना दहेज निकाह करने वाले समधी व दामाद पाकर हम धन्य हो गए।

Next Post

धार में तीन किलो गांजे के साथ पुलिसकर्मी का बेटा गिरफ्तार

Tue May 30 , 2023
धार, अग्निपथ। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को एक आरोपी को बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी शहर में मादक पदार्थ बेचने के लिए गांजा लेकर आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी एक पुलिसकर्मी का बेटा है। पुलिस को एक युवक के […]