शौक पूरा करने के लिए के लिए उड़ाए थे रुपए
धार, अग्निपथ। शहर में दवाओं के थोक विके्रता की दुकान पर रुपयों की हेराफेरी करने वाले सेल्समैन को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 28 दिनों से फरार चल रहा था, घटना की जानकारी दुकान के मालिक को लगने के बाद आरोपी धार छोडक़र पीथमपुर में नई नौकरी की तलाश कर रहा था।
इस बात की सूचना के आधार पर पुलिस टीम पीथमपुर पहुंची व आरोपी रितेश पिता राजु उम्र 26 साल निवासी खरमपुर को गिरफ्तार करके थाने पर लेकर आई। यहां पर पूछताछ में आरोपी ने दुकान के हिसाब में गड़बड़ी करने की बात स्वीकार की, मंगलवार दोपहर के समय आरोपी रितेश को पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।
दरअसल शहर के कबीर मार्ग होली टेकरा पर न्यू धार मेडिकोज के नाम से दवाईयों की दुकान है। दुकान के मालिक अशोक कुमार महतो दवाइयों का थोक व्यापार लंबे समय से कर रहे हैं। दुकान पर दवाइयों का हिसाब रखने के लिए आरोपी रितेश को पांच साल पहले नौकरी पर रखा था। रितेश दुकान का सेल्समैन होने के कारण दवाइयों की एंट्री करता व मेडिकल स्टोर से आने वाले ऑर्डर की दवाइयों को जाकर दुकानों पर देता था। साथ ही आरोपी दुकानों से ऑर्डर की दवाईयों के रुपए भी लेकर आता था।
दुकान के मालिक ने वर्ष 2020-21 का सालाना हिसाब चेक किया तो उसमें करीब 3 लाख रुपए कीमत की दवाईयों का स्टाक कम पाया गया, जिसको लेकर अशोक महतो ने रितेश से पूछताछ की। किंतु सेल्समैन पर विश्वास होने के कारण कोई शंका रुपयों को लेकर नहीं हुई थी।
10 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी
व्यापारी ने थाने पर सौंपे आवेदन में पुलिस को बताया कि सेल्समैन पर विश्वास होने के कारण उसे रहने के लिए घर भी दिया था, किंतु वर्ष 2021-22 के हिसाब में 10 लाख रुपए कीमत की दवाइयों का हिसाब नहीं मिला। जिसके बाद आरोपी घर भी खाली करके चला गया था, मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 मई को आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
आरोपी ने दुकान से करीब 13 लाख रुपए कीमत की दवाइयों की अफरा-तफरी की थी। मामले में जांच के लिए सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी रितेश पीथमपुर में स्थित बगदून तालाब के समीप नौकरी के लिए घूम रहा था। जिसे गिरफ्तार करके थाने पर लेकर आए है।
शौक पूरा करने में उड़ाए रुपए
आरोपी रितेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ऑर्डर मिलने पर दुकान के हिसाब में एंट्री करने के बजाय दवाईयों के रुपए स्वयं रख लेता था। इसके बाद इन रुपयों से अपनी जिंदगी के शौक पूरा करने का काम करता था, आरोपी ने कुछ रुपए बचाकर रखे हुए थे। ऐसे में पुलिस टीम आरोपी रितेश को लेकर ग्राम देदला पहुंची, जहां पर आरोपी के घर से 1 लाख 8 हजार रुपए पुलिस ने जप्त किए