कलेक्टर किशोरकुमार कन्याल ने किया बैंक की शाखाओं का निरीक्षण
शाजापुर, अग्निपथ। शहर की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की लालघाटी और सोमवारिया बाजार दोनों शाखाओं का मंगलवार को बैंक प्रशासक व कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक के खातेदारों को राहत देते हुए बैंक को निर्देशित किया कि जो खातेदार जिस शाखा से भुगतान प्राप्त करना चाहे वहां से कर सके, ऐसी व्यवस्था की जाए।
दरअसल व्यापारी लंबे समय से कलेक्टर किशोरकुमार कन्याल से मांग कर रहे थे कि कोरोना काल में लालघाटी स्थानांतरित हुई बैंक को पुन: सोमवारिया बाजार में लाया जाए ताकि यहां के लोगों को इतनी दूर न जाना पड़े और सोमवारिया बाजार की खोई रौनक भी लौट आए। लेकिन बैंककर्मियों द्वारा शाखा को दोबारा सोमवारिया में स्थानांतरित करने में असहमति जता रहे थे। जिसके चलते कलेक्टर श्री कन्याल ने गत दिनों व्यापारियों के साथ हुई बैठक में कहा था कि वे दोनो शाखाओं का निरीक्षण कर फैसला करेंगे।
जिसके चलते मंगलवार को कलेक्टर ने लालघाटी और सोमवारिया दोनों जगहों का निरीक्षण किया और चर्चा की। इस दोरान उन्होंने बैंक में मौजूद बैंककर्मी लता सोनी को निर्देशित किया कि बैंक में जो लोग भी आए उनके साथ मधुर व्यवहार किया जाए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राहको एवं किसानों को पैसे का आहरण दोनो बैंको में किया जाये। ताकि जिसे जहां से सुविधा हो वह वहां से भुगतान प्राप्त कर सके।
घंटों लाइन में लगने की समस्या से मिलेगी निजात
कलेक्टर कन्याल द्वारा दोनों बैंकों से भुगतान की सुविधा देकर खातेदारों और किसानों दोनों को ही लाभान्वित किया है। क्योंकि लालघाटी स्थित शाखा से भी किसानों को भुगतान लेने खासकर उपार्जन का पैसा लेने के लिए भी तीन से चार घंटे लाईन में लगना पड़ता था तब कहीं जाकर उन्हें उनकी राशि मिल पाती थी, लेकिन इस व्यवस्था से किसानों को जल्द भुगतान मिल जाएगा और उन्हें सुविधा भी होगी। क्योंकि जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 10 सोसयटियों के सैकड़ों किसान जुड़े हुए हैं जिसके चलते वहां भीड़ लगती थी, लेकिन अब किसानों सहित यहां के खातेदारों को आसानी हो जाएगी।
नंबर डिस्प्ले किया जाए ताकि बैलेंस पता चले
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैक में दी जा रही सेवाओं के बारे में किसानों एवं नागरिको से जानकारी प्राप्त की। इस पर किसानों ने बताया कि बैंक शाखा सोमवारिया से चैक के माध्यम से पैसे नहीं निकाले जाते तथा यहां पर बैंलेंस चैक भी नहीं किया जाता है। इस पर कलेक्टर एवं चेयरमैन श्री कन्याल ने बैंक मैनेजर लता सोनी को निर्देश दिए कि आज से ही बैंक स्टॉफ बैक में आने वाले किसानों एवं ग्राहको से नमस्कार व धन्यवाद तथा पुन: पधारे आदि शब्दो का प्रयोग कर मधुर व्यवहार करे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी करें।
इस दौरान बैंक मैनेजर श्रीमती सोनी ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा ग्राहको के खाते का बैलेंस चौक करने के लिये 8448083725 नम्बर सेवा पूर्व से प्रारंभ है, जिसके माध्यम से ग्राहक अपने बैंक खाते की राशि चैक कर सकते है। कलेक्टर ने उक्त नम्बर को बैंक के डिस्पले बोर्ड में प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि यदि कोई किसान या ग्राहक चैक के माध्यम से पैसे निकलवाने बैंक में आता है तो उनकी राशि निकाल कर दी जाये।