जलसंकट: एक घंटे में एक बाल्टी पानी भी नहीं होता नसीब

वार्ड 27 के रहवासियों ने किया नगर पालिका का घेराव

शाजापुर, अग्निपथ। शहर के वार्ड नंबर 27 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासियों ने जलसंकट के चलते बुधवार को नगरपालिका का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की है। रहवासियों का कहना था कि एक दिन छोडक़र नपा द्वारा जलप्रदाय किया जाता है जिसमें से हमें एक बाल्टी पानी भी नसीब नहीं होता।

गर्मी के समय में नलों से पर्याप्त पानी नहीं आने से परेशान वार्डवासियों ने एक मत होकर आंदोलन की ठान ली और वह पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका पहुंचे और वहां नारेबाजी करते हुए धूप में ही धरने पर बैठ गए। नगर पालिका सीएमओ एवं जलकर सभापति द्वारा लोगों से बात कर उन्हें आश्वासन देकर वहां से हटाया गया।

बुधवार को वार्डवासी कैन और बर्तन लेकर पैदल नगर पालिका पहुंचे और पानी की मांग की। अब सबसे बड़ा सवाल यही है जिला मुख्यालय पर अगर यह हालात है तो जिले के हालात क्या होंगे। वार्ड वासियों ने बताया कि अगर उनकी यह समस्या हल नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे, चक्का जाम करेंगे इसके जिम्मेदार नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ, कलेक्टर एवं प्रशासन रहेगा।

हैंडपंप भी नहीं कैसे करें जलापूर्ति

रहवासियों का कहना था कि नपा ने नल कनेक्शन दिए, लेकिन उसमें पानी नहीं आता है। पीने के पानी के लिए भी दो-तीन किमी दूर तक जाना पड़ता है। रहवासियों ने मांग करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पानी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे उन्हें पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में हैंडपंप भी नहीं है जिसके कारण हमें दूर-दराज जाकर पानी की व्यवस्था करना पड़ती है। रहवासियों ने बताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीें हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Next Post

महाकाल लोक में सप्तऋषियों की प्रतिमाएं आज पुन: स्थापित होने की संभावना

Wed May 31 , 2023
बिहार से आये एक दर्जन से अधिक कारीगर दिन-रात लगे हैं मूर्तियों की मरम्मत में उज्जैन अग्निपथ। महाकाल लोक में रविवार को आंधी के कारण धराशायी हुई सप्त ऋषियों की मूर्तियों 1 जून तक पुन: अपने स्थान पर स्थापित हो जायेंगी। ऐसी संभावना मंदिर सूत्र जताते हैं। 2 जून को […]