कांग्रेस सरकार ने ही तय की थी मूर्तियों की क्वालिटी और कीमत

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उज्जैन श्रीमहाकाल महालोक के संबंध में दी जानकारी

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक में तेज आंधी तूफान से ध्वस्त हुई प्रतिमाओं की क्वालिटी और कीमत कांग्रेस सरकार के समय ही तय की गई थी। नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 28 मई 2023 को दोपहर बाद लगभग 3.30 से 4 बजे के दरम्यान तेज बारिश एवं आंधी के साथ बवंडर की स्थिति महाकाल मंदिर क्षेत्र और उसके आस-पास के क्षेत्र में निर्मित हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन जिले में 55 कि.मी. प्रति घण्टे की गति से हवा चलना बताया गया है।

महाकाल मंदिर के पास श्रीमहाकाल महालोक में 100 से अधिक एफआरपी (फाइबर रैनफोर्स पॉलीमर) की मूर्तियाँ स्थापित है। इनमें कई मूर्तियाँ 10 फीट से अधिक ऊँचाई तथा वृहद आकार की हैं। इन्हीं 100 से अधिक मूर्तियों में से एफआरपी से निर्मित सप्त ऋषियों की मूर्ति भी 10 फीट ऊँचे स्तंभ पर स्थापित थीं।

इनमें से 7 मूर्तियों की ऊँचाई लगभग 11 फीट की है। इन सप्त ऋषियों की मूर्तियाँ रूद्रसागर, त्रिवेणी मण्डपम एवं कमल कुण्ड के बीच में स्थित होने से संभवत: यहाँ तेज आंधी एवं बारिश का बवंडर अधिक निर्मित हुआ तथा आंधी का प्रभाव अधिक रहा। इस प्राकृतिक आपदा के चलते इन सप्त ऋषियों की मूर्तियों में से 6 मूर्तियाँ पेडस्टल से अलग होकर नीचे गिर गईं। 10 फीट ऊँचाई से गिरने तथा लगभग 3 क्विंटल वजनी होने के कारण यह मूर्तियाँ क्षतिग्रस्त हो गई। इस क्षेत्र में स्थापित अन्य एफआरपी की मूर्तियों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा।

4 सितम्बर 2018 को जारी की गई थी निविदा

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रश्नाधीन कार्य की निविदा 4 सितम्बर 2018 को जारी की गई थी। इसकी स्वीकृति उज्जैन स्मार्ट सिटी की 7 जनवरी 2019 को हुई 11वीं बोर्ड मीटिंग में दी गई थी। स्मार्ट सिटी कम्पनी उज्जैन द्वारा एलओए (लेटर ऑफ एग्रीमेंट) 25 फरवरी 2019 को तथा कार्यादेश 7 मार्च 2019 को जारी किया गया था। निविदाकार को महाकाल रूद्र सागर एकीकृत विकास क्षेत्र (मृदा) फेज-1 में शामिल विभिन्न कार्यों को स्कोप ऑफ वर्क एवं स्वीकृत दरों पर करने के निर्देश दिये गये थे।

यह कार्य कान्ट्रेक्ट में अनुमानित लागत से 0.76 प्रतिशत कम के थे। साथ ही इस कार्य में मृदा क्षेत्र में प्लाजा का विकास करना सम्मिलित था। स्कोप ऑफ वर्क में 9 फीट, 10 फीट, 11 फीट एवं 15 फीट ऊँचाई की लगभग 100 एफआरपी की मूर्तियाँ शामिल थीं तथा इस कार्य की लागत 7 करोड़ 75 लाख रुपये प्रावधानित थी। सफल निविदाकार को प्लाजा क्षेत्र के आर्ट वर्क का अनुमोदन स्मार्ट सिटी कम्पनी से कराया जाना था। सफल निविदाकार ने प्लाजा क्षेत्र में सम्पूर्ण आर्ट वर्क का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया, जिसमें इन एफआरपी मूर्तियों की स्थापना भी सम्मिलित थी। स्मार्ट सिटी कम्पनी उज्जैन द्वारा 18 जून 2019 की बैठक में प्रस्ताव के परीक्षण के बाद प्लाजा क्षेत्र के इस सम्पूर्ण आर्ट वर्क का अनुमोदन किया गया।

यह हैं निविदा की शर्ते

निविदा की शर्तों के अनुसार एफआरपी से संबंधित कार्यों में भुगतान का शेड्यूल निम्नानुसार नियत था।
सामग्री प्रदाय पर – 20 प्रतिशत
डिजाइनिंग, मूर्तिकला, नक्काशी, फिनिशिंग होने पर – 40 प्रतिशत
मूर्ति स्थापित करने पर – 25 प्रतिशत
कार्य पूर्ण हाने के बाद हस्तांतरण पर – 15 प्रतिशत
निविदा के उक्त शर्तों के तहत मूर्तियों की सामग्री की आपूर्ति का भुगतान 13 जनवरी 2020, डिजाइनिंग, नक्काशी आदि का भुगतान 28 फरवरी 2020 तथा मूर्ति स्थापना के कार्य का 31 मार्च 2021 को भुगतान किया गया था।

इस निविदा में सफल निविदाकार की यह जिम्मेदारी थी कि वह एफआरपी सामग्री का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करवा कर उसकी रिपोर्ट स्मार्ट सिटी कम्पनी से संबंधित प्रोजेक्ट इंजीनियर को प्रस्तुत करेगा। इस शर्त के तहत मूर्तियों के इस कार्य में उपयोग होने वाली एफआरपी सामग्री का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन प्रतिष्ठित संस्था सिपेट भोपाल से करवाया गया था। सिपेट की टेस्ट रिपोर्ट 12 फरवरी 2022 में यह एफआरपी सामग्री मानकों के अनुसार पाई गई थी।

Next Post

उज्जैन के एक मंत्री और उनके रिश्तेदारों को मास्टर प्लान से लाभ पहुंचाया: पूर्व मंत्री वर्मा

Wed May 31 , 2023
कांग्रेस की सरकार बनी तो मास्टर प्लान को रिव्यू किया जायेगा और संविधान के दायरे में आया तो इसे निरस्त किया जायेगा उज्जैन, अग्निपथ। शहर के असली मालिकों की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए सरकार को 500 करोड़ का नुकसान और बिल्डरों को 1500 करोड़ का लाभ मास्टर प्लान को […]