हमले में घायल युवक की मौत हत्या का दर्ज होगा मामला

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात महिदपुर में युवक और उसके चचेरे भाई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में उज्जैन लाया गया। जहां निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज करेगी।

महिदपुर के ग्राम सिपावरा में रहने वाले जीवन पिता भंवरलाल राठौर (32) और उसके भाई भादर (29) को बुधवार रात परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। गुरुवार तडक़े जीवन की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जीवन और भादर गांव में रहने वाले सेवाराम के साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान कहासुनी होने पर सेवाराम में अपने 8-10 साथियों को बुला लिया और दोनों पर लाठी-पाईप से हमला कर दिया।

महिदपुर टीआई दिनेश भोजक ने बताया कि रात में मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन परिजन घायलों को लेकर उज्जैन चले गये थे। सुबह एक घायल की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक का उज्जैन में पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के बयान दर्ज मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Next Post

दूसरी बार पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर कुशवाह का अभिनंदन किया

Thu Jun 1 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। महाराणा प्रताप सहकारी साख संस्था मर्यादित के चुनाव में दूसरी बार पुन: सुरेशसिंह कुशवाह को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिलसिंह चंदेल , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट एवं सर्वश्री मलखानसिंह दिखित , अनिलसिंह राजपूत , लाखनसिंह असावत , […]