उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात महिदपुर में युवक और उसके चचेरे भाई पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में उज्जैन लाया गया। जहां निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज करेगी।
महिदपुर के ग्राम सिपावरा में रहने वाले जीवन पिता भंवरलाल राठौर (32) और उसके भाई भादर (29) को बुधवार रात परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। गुरुवार तडक़े जीवन की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जीवन और भादर गांव में रहने वाले सेवाराम के साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान कहासुनी होने पर सेवाराम में अपने 8-10 साथियों को बुला लिया और दोनों पर लाठी-पाईप से हमला कर दिया।
महिदपुर टीआई दिनेश भोजक ने बताया कि रात में मारपीट की सूचना मिली थी, लेकिन परिजन घायलों को लेकर उज्जैन चले गये थे। सुबह एक घायल की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक का उज्जैन में पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के बयान दर्ज मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।