नगर निगम में पांच नए एमआईसी मेंबर बने, पुराने पांच के प्रभार में बदलाव

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में एमआईसी मेंबरों को लेकर चल रहे विवाद का आज पटाक्षेप हो गया। पांच खाली पदों को भर दिया गया है। नए मेंबरों को प्रभार भी सौंप दिया गया है। वहीं पुराने पांच एमआईसी मेंबरों के प्रभार में बदलाव कर दिया गया है।

नए सदस्यों की नियुक्ति को लेकर दो दिनों से भाजपा में घमासान मचा हुआ था। विधायक और सांसदों के बीच समन्वय नहीं बन पाने की वजह से नए एमआईसी मेंबरों के नाम पर मोहर नहीं लग पा रही थी। वहीं पुराने सदस्यों के कामकाज को लेकर भी विवाद सामने आने लगे थे। इसकी के चलते जो विभाग महापौर के पास थे, उन्हें एमआईसी सदस्यों को सौंप दिया गया है।

इन्हें मिले ये विभाग

नए एमआईसी मेंबरों में अनलि गुप्ता, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत और जितेंद्र कुंवाल शामिल हैं। अनिल गुप्ता को सामान्य प्रशासन विभाग, प्रकाश शर्मा को जलकार्य एवं सीवरेज, शिवेंद्र तिवारी को लोकनिर्माँ एंव उद्यान विभाग, रजत मेहता को राजस्व विभाग, सुगनबाई बघेला को वित्त एवं लेखा, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ विभाग सत्यनारायण चौहान, यातायात एवं परिवहन कैलाश प्रजापत, योगेश्वरी राठौर को योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी, शहरी गरीबी उपशमन विभाग जितेंद्र कुंवाल को सौंपा गया है।

एमआईसी सदस्य चौहान की हुई एंजियो प्लास्टिी

एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान की इंदौर के बांबे अस्पताल में एंजियो प्लास्टिी हुई है। हालांकि वे स्वस्थ्य हैं और उज्जैन पहुंच गए हैं। उनके दोस्त मनोज गुर्जर ने बताया कि वे स्वस्थ्य हैं और उज्जैन में आ गए हैं। एक दो दिन में चार्ज ले लेंगे।

Next Post

लापरवही बरतने पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री मालवीय की दो वेतन वृद्धि रोकी

Thu Jun 1 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। कार्य में लापरवाही बरतने और निर्माण स्वीकृति में सहयोग नहीं करने पर नगर निगम आयुक्त रौशन सिंह ने कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय की दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। आदेश में बताया गया है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण 15 मई से 25 […]