2 बाइक पर आये थे चार, एक बाइक मौके पर छोड़ी
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर गुरुवार दोपहर चार बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने कार और साढ़े तीन लाख रुपये लूटे हंै। बदमाशों ने वारदात में चोरी की बाइक का उपयोग किया। जिसे मौके पर छोड़ भाग निकले थे।
नरवर के ग्राम चेनपुरा हंसखेड़ी में रहने वाला अजय पिता बालाराम जाट (28) दोपहर कार से महानंदानगर बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा था। जहां से रुपये निकालने के बाद साढ़े तीन लाख लेकर कार से नरवर रवाना हुआ। एमआईटी कॉलेज के सामने उसे बाइक से आये 2 युवको ने रोका। अजय कुछ समझ पाता पीछे से बाइक पर सवार 2 युवक ओर आ गये। चारों ने चाकू दिखाकर उसने धमकाया और साढ़े तीन लाख से भरा बेग छीनने के बाद उसे कार से उतार दिया।
दो बदमाश कार में बैठे और स्टार्ट कर उज्जैन की ओर भाग निकले। रुपयों का बेग बाइक सवार 2 बदमाश ले गये थे। कार ले जाने वाले बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गये थे। 3.30 बजे के लगभग हुई वारदात के बाद अजय ने लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। नरवर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से बदमाशों की बाइक बरामद कर उसके न बर एमपी 13 डीएन 9038 से तलाश शुरु की।
बाइक शिवांश सिटी में रहने वाले अमित राठौर की होना सामने आई। नरवर पुलिस ने नागझिरी पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान सामने आया कि अमित राठौर की बाइक देवासरोड से 2 बदमाश चुराकर भागे। चोरी की बाइक से की गई लूट की वारदात का मामला एसपी सचिन शर्मा के संज्ञान में आया तो वह खुद वारदात स्थल पहुंच गये। उन्होने नरवर थाना पुलिस को बदमाशों का जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किये हैं। एक टीम बदमाशों का सुराग तलाशने में जुट गई है।
2 दिन पहले खरीदी थी कार
अजय जाट ने बताया कि कार उसने 2 दिन पहले खरीदी थी। जिसका न बर भी नहीं आया था। पिता ने उसे डेढ़ लाख रूपये दिये थे और 2 लाख बैंक से निकालकर नरवर में रहने वाले परिचित को देने का बोला था, बैंक से रूपये निकालकर वह परिचित को देने नरवर जा रहा था, उसी दौरान 2 बदमाशों ने रोक लिया था। 2 बदमाशों के पास चाकू थे। परिवार खेती-किसानी का काम करता है।