डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
उज्जैन, अग्निपथ। निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर ने काम का दबाव बनने से परेशान होकर बुधवार देर शाम जहर खा लिया था। उसे दोस्तों और परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात में उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह नानाखेड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ प्रमोद राठौर का पुत्र हिमांश राठौर (32) निवासी वृंदावनधाम कालोनी फ्रीगंज स्थित यश बैंक में डिप्टी मैनेजर था। बुधवार देर शाम उसने बहन हिमानी को कॉल किया और बताया कि उसने जहर खा लिया है, अब घर नहीं आयेगा।
उसने बहन को बैंक डिटेल वाट्सएप भेजी। हिमानी ने उससे पूछा कहा है, उसने कालोनी के पास शिव मंदिर के पास होना बताया। बहन ने दोस्तों और परिजनों को सूचना दी। दोस्त शिव मंदिर के पास पहुंचे। हिमांशु को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।
गुरूवार सुबह परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से बैंक में काम का दबाव बढऩे से डिप्रेशन में था। उसे काम का टारगेट दिया गया था, जिसे पूरा नहीं कर पा रहा था। उसने परिजनों को अपनी परेशानी बताई थी। भाई पवन राठौर ने बताया कि हिमांशु की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। 25 दिन पहले उसके यहां पुत्र का जन्म हुआ है। टारगेट पूरा नहीं होने पर उसे नौकरी जाने का डर भी सता रहा था। हिमांशु ने बैंक से 16 लाख का लोन मकान निर्माण के लिये लिया था।
मामले में नानाखेड़ा पुलिस का कहना था कि मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। परिजनों के गमगीन होने पर बयान दर्ज नहीं हो पाये है।
लोडिंग वाहन पलटने से वृद्ध की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। पैदल जा रहे वृद्ध पर लोडिंग वाहन (आटो) पलटी खा गया था। गंभीर घायल वृद्ध को परिजन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, जहां रात में मौत हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कालू पिता डूंगा मालवीय (60) निवासी ग्राम बिछडोद की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम पैदल बाजार जाते समय तेजगति से आया लोडिंग वाहन पलटी खा गया था। जिसके नीचे दबने से कालू मालवीय घायल हुए थे।
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
चिमनगंज थाना क्षेत्र के मंगलनगर में रहने वाली मुस्कान पति अर्जुन (18) को बुधवार शाम हालत बिगडऩे के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में ार्ती किया था। जिसकी गुरुवार तडक़े मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मुस्कान का विवाह एक माह पहले हुआ था और 2 दिन पहले ही मायके आई थी। डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।