उज्जैन, अग्निपथ। पैदल घर लौट रही महिला के गले से 2 बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने जांच के बाद रात में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वारदात के बाद बदमाशों के फुटेज भी सामने आये है।
गुरुवार शाम पुलिस नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में लगी हुई थी। इसी का फायदा माधवनगर थाना क्षेत्र में 2 बदमाशों ने उठाया और सेठीनगर में रहने वाली तेजस्वी पति विष्णु पाटीदार (40) के गले से मंगलसूत्र झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। तेजस्वी लक्ष्मीनगर में बने मंदिर की भजन मंडली में सदस्य है। शाम को वह मंडली में शामिल महिला के घर ढोलक देने गई थी। जहां से वापस सेठीनगर आ रही थी।
माधवनगर थाना एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि वारदात श्रीनाथ रेस्टोरेंट के सामने हुई है। वारदात के बाद महिला घर चली गई थी और परिजनों को बताया। परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। रेस्टोरेंट पर लगे कैमरों में बाइक सवार बदमाश दिखाई दिये है। जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
तेजस्वी के अनुसार बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे और पीछे से आये थे। बाइक पर न बर नहीं था, मंगलसूत्र झपटने वाले बदमाश ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। एसआई कुरैशी के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे में देखे जा रहे है। बदमाशों का सुराग जल्द लगा लिया जाएगा।