जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अस्पताल की दुकानों का किराया 10 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव

एमआरआई मशीन लगाने, सौर ऊर्जा प्लांट को अपडेट करने, चरक अस्पताल की केवल 4 लिफ्ट का संचालन, मृतक के परिजनों के लिये शेड और वाटर कूलर लगाने का मुद्दा भी उठा

उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एजेंडे के अतिरिक्त भी अस्पताल में सुधार के कई मुद्दे उठाये गये। रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेश बोराणा ने कई ऐसे प्रस्ताव और सुझाव समिति में रखे जिन पर अमल किया जाए तो यह जनपयोगी होने के साथ-साथ अस्पताल का रेवेन्यू भी बढ़ाएंगे।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, विधायक पारस जैन, सीएमएचओ संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा, रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेश बोराणा, राहुल जाट, माधव नगर अस्पताल प्रभारी डॉ. एचपी सोनानिया,सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक में अस्पताल की आय बढ़ाने के साथ साथ अन्य एजेंडों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान रोकस सदस्य राजेश बोराणा ने समिति के पटल पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।

बोराणा ने कहा कि जिला अस्पताल में पीएम करवाने के लिये मृतक के परिजनों के लिये शेड और पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण उनको भीषण गर्मी और बरसात में परेशान होना पड़ता है। उनके लिये वॉटर कूलर आदि लगाये जाना चाहिएं। इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति की दुकानों का किराया 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिये। इन दुकानों से 10 हजार रुपये प्रतिमाह किराया वसूला जा रहा है। लेकिन सालों से मात्र 600 रुपये किराया देना संचालकों को भारी पड़ रहा है।

गरीबों के लिये एमआरआई मशीन लगाई जाए

रोकस सदस्य श्री बोराणा ने जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने की मांग भी रखी। उनको कहना था कि निजी डायग्रेसिस सेंटरों पर 8 से 9 हजार रुपये लिये जाते हैं। ऐसे में गरीब के लिये इतना रुपये खर्च करना संभव नहीं होता है। लिहाजा आयुष्कान कार्ड धारकों को नि:शुल्क और अन्य जोकि एमआरआई करवाने अस्पताल आयें तो उनसे न्यूनतम शुल्क लेकर उनको यह सुविधा प्रदान की जाना चाहिये। इमरजेंसी कक्ष में अवकाश होने की स्थिति में रैबीज के इंजेक्शन रखने की व्यवस्था होना चाहिये। वहीं सौर ऊर्जा प्लांट को अपडेट करने और इसका बेकअप बढ़ाने की मांग भी रोकस सदस्य द्वारा की गई।

ओपीडी और भर्ती पर्चा के शुल्क बढ़ाये जाने से पड़ेगा भार

ओपीडी को ऑनलाइन किये जाने से गरीबों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। अभी जो ओपीडी पर्चा 5 रु. का है, उसको 10 रुपये किये जाने पर मंथन चल रहा है। वहीं भर्ती पर्चा जिसके फिलहाल 30 रु. लिये जा रहे हैं। उसके 50 रु. लिये जायेंगे। इसका विरोध भी समिति की बैठक में किया गया। समिति की बैठक में बर्न यूनिट सहित अन्य वार्डों में एसी खराब होने और चरक अस्पताल की 8 लिफ्ट में से 4 का संचालन किये जाने पर भी चर्चा हुई।

Next Post

केडी गेट चौड़ीकरण: प्राचीन मंदिर सहित 17 देवस्थल भी टूटेंगे, जैन समाज विरोध में

Fri Jun 2 , 2023
शुक्रवार को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से लाल इमली चौराहे तक चौड़ीकरण के विरोध में कांग्रेस का धरना लगातार जारी है। क्रमिक भूख हड़ताल के माध्यम से कांग्रेस नेता चौड़ीकरण के कारण मकान टूटने वालों को मुआवजा दिलाने की मांग […]