नाला सफाई कार्य के लिए दल गठित
उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा नीलकंठ मार्ग, महाकाल कोरिडोर एवं छोटा रूद्रसागर स्थित बाक्स ड्रेन एवं स्ट्राम वाटर लाईन की सफाई कार्य के लिए उपायुक्त संजेश गुप्ता की अध्यक्षता में दल का गठन किया गया है।
दल में एनके भास्कर, कार्यपालन यंत्री पीएचई, डीएस परिहार, प्र. झोनल अधिकारी झोन 3, जावेद कुरेशी, उपयंत्री पीएचई, राजीव शुक्ला, उपयंत्री पीएचई, राजेन्द्र रावत, प्र स्वास्थ्य अधिकारी झोन 3 को शामिल किया गया है। निगम आयुक्त ने दल को निर्देशित किया है कि हरसिद्धि पाल के पास निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाईन फूट जाने के कारण नाले का पानी क्षिप्रा नदी में प्रवाहित हुआ ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसके लिए नीलकंठ मार्ग, महाकाल कोरिडोर एवं छोटा रूद्रसागर स्थित बाक्स ड्रेन व छोटा रूद्रसागर के पास स्ट्राम वाटर लाईन की सफाई नियमित रूप से की जाए।
साथ ही बेगमबाग एवं महाकाल कोरिडोर के ड्रेन की साफ-सफाई एवं नालों में जाली लगाने का कार्य बारिश पूर्व समय-सीमा में पूर्ण करे। यदि इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाएगी, उक्त दल इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए यह कार्य 10 दिवस की समय-सीमा में पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
5 जून को सरपंच संघ निकालेगा आक्रोश रैली
उज्जैन, अग्निपथ। राष्ट्रीय सरपंच संघ जिला उज्जैन के द्वारा विशाल आक्रोश रैली का आयोजन पाँच जून सोमवार को जिला मुख्यालय उज्जैन में होने जा रहा है। आक्रोश रैली पाँच जून को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत दमदमा से प्रारम्भ होगी, जिसमें जिले के सभी सरपंच रैली में पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय कोठी पैलेस पर दोपहर बारह बजे पहुँचकर जिलाधीश को माँगपत्र के रूप में एक ज्ञापन सौंपेंगे।
राष्ट्रीय सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि आक्रोश रैली शासन- प्रशासन की सरपंचो के विरुद्ध दमनकारी नीतियों एवं निर्माण संरचना में तकनीकी बाधा और अवरोध तथा किसान हितेषी महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री खेत सडक़ योजना की पंचायतों को स्वीकृति नहीं देना आदि मुद्दे ज्ञापन में शामिल रहेंगे।