चार सदस्यीय गिरोह से बरामद हुई 6 बाइक
उज्जैन, अग्निपथ। बाइक चुराने वाले चार सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 बाइक बरामद की है। गिरोह लॉक तोडऩे के बाद तार जोडक़र डायरेक्ट करते थे और स्टार्ट कर भाग निकलते थे। चारों को पुलिस ने न्यायालय में पेशकर जेल भेजा है।
नानाखेड़ा थाने के एएसआई सतीश नाथ ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र से बाइक चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे। बदमाशों ने एक बुलेट भी चोरी कर ली थी। चोरों का सुराग लगाने के लिये मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना मिलते ही अ बर कालोनी में रहने वाले चिराग उर्फ यूडी पिता राकेश कुलपारे को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने अपने साथी यश पिता अशोक सोदे नलियाबाखल, आशीष कदम और रितिक पिता बबलू निवासी कालापत्थर के साथ 5-6 माह से शहर में बाइक चोरी की वारदात करना बताया। चिराग के साथियों को गिर तार कर उनके पास से घरों में छुपाकर रखी गई। पांच बाइक और एक बुलेट बरामद की गई है। तीन बाइक नानाखेड़ा थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। एक चिमनगंज थाना क्षेत्र की होना सामने आई है। 2 बाइक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
चारों से पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोरी का सरगना चिराग है। उसने यूट्युब पर लॉक तोडऩा और बाइक के तार जोड़ स्टार्ट करना सीखा था। एएसआई नाथ के अनुसार चारों के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। चारों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आये है। वाहन चोरी में पहली बार पकड़े गये है।
राजीव रत्न कालोनी में 2 परिवारों के बीच विवाद
उज्जैन, अग्निपथ। राजीव रत्न कालोनी में शनिवार दोपहर 2 परिवारों के बीच विवाद हो गया। एक परिवार ने दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया। परिवार के तीन सदस्य घायल हुए है। नीलगंगा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि राजीव रत्न कालोनी में रहने वाले आमिर खान और समीप रहने वाले निज्जु के परिवार में पानी को लेकर विवाद हो गया था।
निज्जु ने अपनी पत्नी और साथी के साथ मिलकर आमिर पर हथियारों से हमला कर दिया। आमिर घायल हो गया, जिसे बचाने के लिये भाई अरबाज और बहन आफरीन आई, हमलावरों ने उन्हे भी घायल कर दिया। आमिर ने बताया कि निज्जु ने तलवार से हमला किया है। पहले भी विवाद हो चुका है। निज्जु मल्टी में नशा बेचने का काम करता है। मामले में पुलिस का कहना था कि पानी भरने पर विवाद हुआ है। हमला करने वालों पर प्रकरण दर्ज किया है।