एमआईसी मेंबर विवाद: महापौर का दावा- जो जितना योग्य, उसे वहीं विभाग दिया

विभाग बदले जाने पर तिवारी और मेहता बोले- महापौर ने काम नहीं करने की बात कही, वे ही स्पष्टीकरण देंगे

उज्जैन (राजेश रावत), अग्निपथ। एमआईसी सदस्यों का विभाग बदले जाने को लेकर चल रहे कयासों के बीच महापौर मुकेश टटवाल ने साफ शब्दों में कहा दिया जो जितना योग्य है। उसे उसी की क्षमता के हिसाब से विभाग दिया गया है। पहले दिए गए विभाग के मामले में संतोषजनक काम नहीं होने की वजह से विभाग को बदला गया है। सबको रिजल्ट देना पड़ेगा। अगर आगे भी अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे तो विभाग को बदला जाएगा।

महापौर मुकेश टटवाल का कहना है कि पुराने एमआईसी मेंबरों ने कुछ अच्छे भी काम किए हैं। इसमें पीएचई के अवैध कनेक्शन काटना, सीवरेज का काम, बिजली के काम और राजस्व के मामले में प्रदेश में पहले नंबर पर आना आदि शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि नौ माह पहले शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सुगनबाई वाघेला, योगेश्वरी राठौर को एमआईसी मेंबर बनाया गया था। नौ माह के बाद एमआईसी में पांच नए सदस्यों को शामिल किया गया है। इस तरह से एमआईसी में 10 सदस्य हो गए हैं। पुराने सदस्यों के विभाग में बदलाव कर दिया गया है।

शिवेंद्र बोले- महापौर ने टिप्पणी की, वे ही जबाव देंगे

एमआईसी मेंबर शिवेंद्र तिवारी ने नया विभाग मिलने के संबंध में कहा कि वे विभाग मिलने के बाद से काम करते रहे। जो काम सालों से कोई नहीं कर पाया। उस पीएचई के अवैध कनेक्शन को वैद्य करा दिया गया। अब महापौर मुकेश टटवाल ने उनके काम-काज को लेकर जो टिप्पणी की उसका जबाव भी वे ही देंगे।

मेहता बोले- मैंने काम किया, महपौर टिप्पणी पर जवाब देंगे

एमआईसी मेंबर रजत मेहता का कहना है कि उनके विभाग में उन्होंने काम किया और आज उसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है। शहर में नगर निगम का पेट्रोल पंप खुलवा दिया। 30 गाडियां मंगाई गई। कचरा साफ -सफाई का मामला पटरी पर आ गया। जेसीबी और अन्य वाहन सडक़ पर दौड़ रहे हैं। महापौर ने जो टिप्पणी की है। उसके बारे में वे ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं।

चौधरी बोली-महापौर ने बताया उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया

एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने चर्चा करते हुए कहा कि महाकाल मंदिर में महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि मीडिया में उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कुछ और था। जब उनसे पूछा गया कि महापौर आपके कामकाज को लेकर संतुष्ट नहीं है। आप अपने कामकाज को लेकर संतुष्ट हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वे अपने कामकाज से संतुष्ट हैं। वे इंदौर से उज्जैन के बीच भस्म आरती स्पेशल बस चलाने की योजना पर काम कर रही थी। शहर में महाकाल मंदिर तक बस चलाने की योजना के लिए प्रयास कर रही थी। ताकि महाकाल मंदिर क्षेत्र में ई रिक्शा की भीड़ कम हो और श्रद्धलाुओं को लाभ मिल सके। इसके शहर में वन वे ट्राफिक व्यवस्था के लिए भी काम कर रही थी।

पुराने विभाग में अच्छा काम किया तो नए विभाग को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी मिली

एमआईसी मेंबर योगेश्वरी राठौर का कहना है कि उनका विभाग बदले जाने के संबंध में महापौर ने उन्हें बताया कि उन्होंने राजस्व विभाग में अच्छा काम किया है। पूरे प्रदेश में एक नंबर पर आया। अब इस विभाग को कोई और भी संभाल लेगा। इसलिए उन्हें चुनौती के रूप में नया विभाग पटरी पर लाने के लिए दिया गया है। यह निगम और शहर हित में फैसला लिया गया है।

विवाद की खबर बाहर आते ही महापौर महाकाल ले गए एमआईसी मेंबरों को

शनिवार सुबह एमआईसी सदस्यों के कामकाज को लेकर टिप्पणी की खबर बाहर आते ही महापौर मुकेश टटवाल ने डेमेज कंट्रोल शुरू कर दिया। सभी 10 एमआईसी सदस्यों को महाकाल मंदिर लेकर पहुंचे। यहां दर्शन करने के बाद करीब ढाई घंटे तक एमआईसी मेंबरों के साथ विचार-विर्मश किया। महापौर टटवाल का कहना है कि महाकाल के प्रांगण में सभी सदस्यों के साथ उनके कामकाज की समीक्षा की गई।

 

Next Post

केडी गेट चौड़ीकरण: लोग तोडऩे लगे मकान विरोध करने वालों से मिलेंगे नपा अधिकारी

Sat Jun 3 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। एक तरफ केडी गेट चौड़ीकरण का कांग्रेस के नेता स्थानीय लोगों के साथ विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने ही अपना एक मकान खुद तोड़ दिया। साथ ही अन्य लोगों ने भी तोडऩा शुरू कर दिया है। आज निगम आयुक्त को आंदोलनकारियों से मिलना […]

Breaking News