उज्जैन, अग्निपथ। एक तरफ केडी गेट चौड़ीकरण का कांग्रेस के नेता स्थानीय लोगों के साथ विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने ही अपना एक मकान खुद तोड़ दिया। साथ ही अन्य लोगों ने भी तोडऩा शुरू कर दिया है। आज निगम आयुक्त को आंदोलनकारियों से मिलना था, परन्तु इंदौर चले जाने की वजह से वे नहीं मिल पाए। अब कल मुलाकात की संभावना है।
लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि वे आज सुबह से केडी गेट इलाके में लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्या का निराकरण करा रहे हैं। कई लोगों ने खुद ही अपने मकान तोड़ दिए हैं। सभी सडक़ के चौड़ीकरण के समर्थन में है। वहीं कुछ लोगों को ने सहमति दे दी है। दिगंबर जैन मंदिर का मामला सामने आया है।
समाज के लोगों से अफसरों के साथ जाकर बात की जाएगी। शहर विकास में सबसे बात करके समस्या का निराकरण किया जाएगा। धार्मिक संस्था के संचालकों से भी बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शाकिर भाई खालवाले ने अपना मकान खुद ही चौड़ीकरण के लिए तोड़ दिया है।