अवैध केमिकल के गोदाम में आगजनी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

धार, अग्निपथ। गुणावद में अवैध केमिकल भंडारण के गोदाम में आगजनी के मामले में सादलपुर पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार से किया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है। आगजनी की घटना वाले दिन से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। सादलपुर पुलिस दोनों आरोपी धार लेकर आई जहां से कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस आरोपियों के रिमांड की मांग कर सकती है जिससे तीसरे आरोपी और केस जूडी जानकारी हासिल की जा सके।

दरअसल इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सादलपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुणावद में आशिक पिता गुडडु का गोदाम बना हुआ हैं, इस गोदाम में ही 31 मई की रात्रि के समय अचानक आग लग गई थी। महज कुछ देरी में ही आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि पड़ोस की दो दुकानें सहित एक घर को अपनी चपेट में ले लिया था।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आशिक पटेल अपने गोदाम से अवैध रुप से डीजल, पेट्रोल व केमिकल बेचने का काम करता हैं, रात के अंधेरे में गुजरात जाने वाले टैंकर आरोपी के गोदाम के सामने रुकते है। जिसमें से ही अवैध परिवहन का काम किया जाता था, घटना वाले दिन गुलाम हस्नेन की दुकान के 50 टायर, गन्ने की मशीन सहित घरेलू सामान व बाइक जलकर खाक हो गई थी।

आग लगने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने हंगामा किया था, जिसके बाद जांच के लिए धार साइबर क्राइम ब्रांच सहित एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची थी। प्रकरण की जांच एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शुरू की गई थी।

गोडाउन में छुपा कर रखा था अवैध केमिकल

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई हैं, कि आरोपी ने गोदाम के अंदर केमिकल से भरे हुए ड्रम रखे थे। पडोसी गुलाम ने भी पुलिस को दर्ज करवाए प्रकरण में यही बताया कि ड्रम में ही सबसे पहले आग लगी थी, जिसके बाद कबाड़ की दुकान व घर तक आग की लपटें पहुंची थी। सादलपुर पुलिस ने इस मामले में मोमिन पिता मेहबुब उम्र 24 साल व अयाज पिता हबीब उम्र 22 साल को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं, आरोपी राजस्थान के बस स्टैंड क्षेत्र से बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच घेराबंदी करके कार्यवाही की गई है।

मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित कर सकती है पुलिस

गुणावद अग्निकांड में फरार चल रहे आशिक पटेल घटना के बाद से ही फरार चल रहा हैं, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए धार, इंदौर सहित रतलाम क्षेत्र में दबिश दी। किंतु आरोपी नहीं मिला। ऐसे में अब फरार आरोपी के खिलाफ इनाम घोषित किया जा रहा है। थाना प्रभारी भागचंद्र तंवर के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही हैं, दो आरोपियों को राजस्थान से पुलिस लेकर आई है।

Next Post

महाकाल लोक में महाघोटाला : 97 करोड़ का एस्टीमेट, 225 करोड़ के काम

Sun Jun 4 , 2023
25 प्रतिशत कर सकते हैं रिवाइज, ठेकेदार पर मेहरबानी कर 125 फीसदी बजट बढ़ा दिया उज्जैन, अग्निपथ (हरिओम राय)। भूतभावन भगवान महाकालेश्वर के नाम पर तैयार किये गये महाकाल महालोक में जिस कदर भ्रष्टाचार किया गया उसे देखकर लगता है मानों जिम्मेदारों को महाकाल का भी भय है। अग्निपथ को […]