इंदौर में पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

शराब के नशे में दीवार से दे मारा 8 साल की मासूम का सिर

इंदौर, अग्निपथ। इंदौर में एक बेरहम पिता ने 8 साल की बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वह बेटी को कंधे पर लादकर घर से बाहर जाने लगा। मासूम की हालत देखकर गुस्से में आए लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

मामला द्वारिकापुरी थाना इलाके में ऋषि पैलेस का है। यहां रहने वाला राकेश (45) शनिवार शाम नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उलाहना देने पर वह परिवार वालों से झगडऩे लगा। इसी बीच उसने अपनी बेटी संध्या से मारपीट शुरू कर दी। उसने बच्ची का सिर दीवार से मार दिया। वह बचने के लिए चीखती-चिल्लाती रही लेकिन राकेश को रहम नहीं आया। कुछ ही देर में संध्या निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ी।

एसीपी बीपीएस तोमर ने बताया कि विवाद का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। घटनास्थल से जो साक्ष्य मिले हैं, उनसे लगता है कि आरोपी ने बेरहमी से बच्ची को मारा। उसे जमीन पर पटका। शायद बड़ा पत्थर भी मारा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति शव लेकर जा रहा है। मौके पर पहुंचने के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। विश्वकर्मा ने बताया कि दो साल पहले आरोपी की पत्नी उसे छोडक़र जा चुकी है। वह 70 वर्षीय मां और दो भाइयों के साथ रहता है।

आरोपी बोला- बच्ची ने अपशब्द कहे थे, इसीलिए मारा

पुलिस के मुताबिक, राकेश ने बताया कि बच्ची ने उसे अपशब्द कहे थे। इसी कारण उसे पीटा। उसने यह भी कहा कि वो बेटी के शव को सिमरोल से पैदल लाया था। उसके इस बयान ने मामले की गुत्थी उलझा दी है। पुलिस उसके बयान की तस्दीक करने के लिए इस रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Next Post

रातों-रात तोड़ा मंदिर रात में ही बना रहे

Sun Jun 4 , 2023
महाकाल मंदिर में प्राचीन पशुपतिनाथ को पुन: मिलेगी छत, तोडऩे वालों ने शुरू किया निर्माण उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेेश्वर मंदिर परिसर में विराजित भगवान पशुपतिनाथ को अब पुन: छत मिलने वाली है। चार दिन धूप में रखने के बाद उनके गुनहगारों ने अब मंदिर की छत निर्माण का काम पुन: […]