दलालों के सक्रिय रहने से परेशानी, रिजर्वेशन काउंटर से आनलाइन तक मची है मारामारी
उज्जैन, अग्निपथ। गर्मी की छुट्टियों चल रही हैं। ऐसे में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों को आसानी से ट्रेन के कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। तत्काल टिकट के लिए रिजर्वेशन काउंटर से लेकर आनलाइन तक मारामारी मची हुई है।
रेलवे स्टेशन पर विंडो खुलते ही जैसे ही लोगों को टिकट का फार्म फार्म देते हैं, तब सीटें पहले ही बुक हो जाती हैं। आनलाइन लागइन करते हुए भी सीटें बुक है, लेकिन तत्काल खुलते ही हो जाती हैं। ऐसे में छुट्टियों पर हिल स्टेशन या धार्मिक स्थलों पर जाने का प्लान बनाने वाले लोग निराश हो जाते हैं। यात्री जब अपने आइआरसीटीसी मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बनवाने के लिये ओपन करते हैं और लागइन करने के लिये पासवर्ड ओटीपी या कैप्चा डालते हैं, उतनी देर में तो सारी सीटें बुक हो जाती हैं।
दरअसल, आपातकालीन स्थिति में ट्रेन से यात्रा करनी हो, तो रेलवे ने तत्काल बुकिंग सिस्टम बनाया हुआ है। यह तत्काल विंडो ट्रेन डिपार्चर से पहले खुलता है और टिकट बुक होती है लेकिन तत्काल खुलते ही टिकट खत्म हो जाती है। लोग तत्काल में भी टिकट बुक करवा कर यात्रा नहीं कर पाते।
टिकिट बुकिंग में दलाल भी सक्रिय
इसी बीच स्टेशन पर अब दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल टिकट बुक करने की गारंटी देकर कंफर्म सीट दे रहे हैं। रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के पास टिकट दलाल रोज घूमते नजर आते हैं, लेकिन इन पर आरपीएफ ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। दलाल एक कन्फर्म टिकट पर 300 से 500 रुपए एक्स्ट्रा वसूलते हैं। समर वैकेशन में जिस तरह जितनी वेटिंग चल रही होती है, उस ट्रेन में कन्फर्म टिकट की डिमांड ज्यादा रहती है। ऐसे में दलाल भी उस ट्रेन में कन्फर्म टिकट बनाने के लिए चार्ज एक्स्ट्रा वसूलता है। इस समस्या से बचने का एक उपाय समर स्पेशल ट्रेनें चलाना है, लेकिन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें भी नहीं चलाई हैं। उज्जैन में भी यही स्थिति है ।