इस्कॉन मंदिर में भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया, बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे भक्त

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा का आयोजन रविवार को इस्कॉन मंदिर में किया गया। पूर्णिमा के दिन स्नान यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस दौरान भगवान पर दूध, दही, घी, फलों के रस से भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया गया। वहीं मंदिर में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को भी भगवान जगन्नाथ का अभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ। आज भगवान को खूब स्नान कराया गया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

भरतपुरी क्षेत्र में स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ का स्नान महोत्सव मनाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान को स्नान कराया। श्रद्धालुओं को यह अवसर वर्ष में एक बार मिलता है। रविवार को भगवान के अभिषेक के लिए नदियों, सागरों, कोटितीर्थ, गंगा, जमुना, शिप्रा, राधाकुंड का जल लाया गया है। इस उत्सव में सम्मिलित होने के लिए इस्कॉन ने किसी तरह का शुल्क नहीं रखा था।

श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा महारानी और बलदेव को स्नान कराया। इसके लिए ड्रेस कोड पुरुषों के लिए धोती और महिलाओं के लिए साड़ी रखी गई थी। इस दौरान सुबह से ही इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

बीमार होने के बाद भगवान एकांतवास में रहेंगे

मान्यता के अनुसार पूर्णिमा पर ज्यादा स्नान करने से भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ जाते हैं। इसके बााद वे 14 दिन के अज्ञातवास में रहेंगे। मंदिर के पुजारियों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों से उनका इलाज किया जाएगा। उबला हुआ भोजन का भोग लगाया जाएगा ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएं। जब वे स्वस्थ हो जाएंगे तब बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के साथ मौसी के घर की ओर रवाना होंगे। इस दिन को रथ यात्रा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस बार 20 जून को रथ उत्सव मनाया जाएगा। इस्कॉन मंदिर से रथ यात्रा की शुरुआत होगी। रविवार को इस्कॉन मंदिर के अलावा शहर में भगवान जगन्नाथ के अन्य मंदिरों में भी स्नान यात्रा का आयोजन किया गया।

प्राचीन जगदीश मंदिर में भी महाप्रभु को कराया स्नान

स्नान पूर्णिमा के अति पावन अवसर पर नगर के अति प्राचीन जगदीश मंदिर में श्री जगन्नाथ महाप्रभु का जन्मदिन एवं स्नान पूर्णिमा महोत्सव धूम धाम से मनाया। मंदिर के पुजारी पंडित आनंद त्रिवेदी ने बताया कि प्रात: मंगला आरती के पश्चात भक्त जगन्नाथ भगवान के अभिषेक के स्नान यात्रा निकाली गई, जहां तीर्थ पर जाकर पं. राधेश्याम त्रिवेदी के आचार्यत्व में तीर्थ पूजन संपन्न कराया गया। तत्पश्चात मंदिर पहुंच कर भगवान का महाभिषेक पूजन एवं महाआरती की गई जिसमे भरी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शीतल जल से अभिषेक के कारण ठाकुर जी अस्वस्थ जिसके कारण 15 दिनों तक ठाकुरजी की सेवा के क्रम में बदलाव किए जाएंगे। ठाकुर जी को भोग में खिचड़ी, काढ़ा खिलाया जाएगा एवं 15 दिनों तक इसी क्रम से सेवा दी। जाएगी। तत्पश्चात ठाकुर जी के स्वस्थ होने के बाद रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें ठाकुर जी मंदिर प्रांगण से बाहर आकर अपने भक्तो को दर्शन देंगे और भक्त उनके रथ को खींच कर अपना जीवन धन्य करेंगे।

Next Post

इंदौर से बरामद हुई कार और लूटी हुई राशि

Sun Jun 4 , 2023
मामला-देवास रोड़ पर किसान को लूटने वाले धराए, खुलासा आज उज्जैन,अग्निपथ। देवास रोड पर तीन दिन पहले ग्रामीण से लाखों रुपए व कार लूट करने वाले बदमाश इंदौर और उज्जैन के निकले। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व नकदी भी बरामद कर ली। मामले का सोमवार शाम […]