पर्यावरण संरक्षण और गर्मी में छांव के लिए पौधे लगाए

उज्जैन, अग्निपथ। पर्यावरण संरक्षण और गर्मी में छाव के लिए वृक्ष लगाएं । यह बात पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि माया राजेश त्रिवेदी ने आज छतरी चौक उद्यान पर महाराज वाडा कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सर्राफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक वृक्ष लगाने की अपील की । आपने कहा की एक वृक्ष गर्मी में हमें छांव देगा वही वह वृक्ष पर्यावरण संरक्षण करते हुए हमें शुद्ध हवा भी देगा ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा एवं मुजीब सुपारी वाला ने बताया कि कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता गण सरदार सिंह सलीम भाई गैस वाले अनवर ताज पंकज सोलंकी योगेश साद कृष्णा यादव कृष्णा कोशिक करण सिंह ठाकुर मनोज ठाकुर इमरान शाह आदि उपस्थित थे।

पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर हुई ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी

शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के संस्कृत साहित्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय सहित प्रदेश भर के संस्कृत महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने बताया कि इस मौके पर महाविद्यालय परिवार द्वारा परिसर में औषधीय वनस्पतियों का रोपण भी किया गया।

कृषि मंडी सचिव शर्मा सम्मानित

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि उपज मंडी सचिव उमेश शर्मा को सम्मानित किया गया।कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन के सचिव उमेश कुमार बसेडिया शर्मा को वृक्षारोपण एवं उज्जैन संभाग में मंडी शुल्क राजस्व वसूली में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री म0प्र0 शासन एवं मुकेश टटवाल महापौर उज्जैन एवं संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने प्रशस्ति पत्र शिल्ड एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया ।

उमेश कुमार बसेडिया शर्मा सचिव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु मंडी समिति उज्जैन द्वारा मंडी प्रांगण में विगत 2 वर्षों में लगभग 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जो आज वृक्ष का आकार ले चुके हैं। पर्यावरण संरक्षण हेतु यह उल्लेखनीय कार्य है। मंडी समिति उज्जैन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में रूपये 31,21,41,998/- मंडी शुल्क अर्जित किया गया तथा मंडी शुल्क वसूली में संपूर्ण म0प्र0 द्वितीय एवं उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

उमेश कुमार बसेडिया शर्मा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त उपलब्धियाँ कलेक्टर महोदय जिला उज्जैन कुमार पुरुषोत्तम आई.ए.एस. मंडी के भारसाधक अधिकारी अपर कलेक्टर मृणाल मीना आई.ए.एस एवं उपसंचालक मंडी बोर्ड प्रवीण वर्मा के मार्गदर्शन में तथा समस्त मंडी कर्मचारियों के योगदान से अर्जित हो पाई है।

Next Post

चरक अस्पताल में पेयजल का टोटा, पानी की बोतल खरीदकर ला रहे परिजन

Tue Jun 6 , 2023
एकमात्र कैंटीन भी बंद पड़ी हुई, टेंडर नहीं निकाल रहा अस्पताल प्रशासन उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर सिंहस्थ के दौरान सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण कराया गया था। लेकिन यहां शुद्ध पेयजल नाम की कोई चीज नहीं है। 450 बिस्तर के अस्पताल में वर्तमान में सुविधा के लिए लोग […]