पोल पर चढ़े बिजलीकर्मी की करंट से मौत

current death

उज्जैन, अग्निपथ। बिजली के पोल पर काम करने चढ़े कर्मचारी को करंट लगा गया और नीचे आ गिरा। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

घट्टिया तहसील के ग्राम पंचेड में बीती शाम हाईटेंशन लाइन का काम करने पहुंचा के लिये एमपीबीई आउटसोर्स कर्मचारी नारायण पिता मानसिंह (27) निवासी कालूहेड़ा पहुंचा था। पोल पर चढऩे के बाद उसे करंट लगा और नीचे आ गिरा। उसके साथ 2 कर्मचारी मौजूद थे, दोनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन नारायण की मौत हो चुकी थी।

मामले की सूचना मिलते ही पानबिहार चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि नारायण पांच सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था। लॉकडाउन में उसकी शादी हुई थी, कुछ माह बाद पत्नी को डिलेवरी होने वाली है। घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंच गये थे। उन्होने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पारिवारिक विवाद में युवक को मारी कांच की बोतल

उज्जैन, अग्निपथ। पारिवारिक विवाद में मंगलवार सुबह फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वालों ने अपने ही दामाद पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। दामाद घायल हालत में थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि हरिसिद्धी मंदिर चौराहा पर ताराबाई फूल-प्रसादी की दुकान लगाती है। सुबह गुजरात से आया दामाद राजकुमार पिता कालू (22) दुकान पर खड़ा था। जहां पारिवारिक बात पर ससुर नारायण से विवाद हो गया। दुकान पर ही साला बंटी भी था। उसने जीजा को पिता से विवाद करते देखा और गुस्से में आकर कांच की बोतल फोड़ राजकुमार के सिर पर मार दी। ससुर ने भी दामाद से मारपीट की।

घायल राजकुमार थाने आया और पत्नी पर हमला करने का आरोप लगाकर ससुर-साले के साथ पत्नी को गिर तार करने की बात कहने लगा। पुलिस ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले में बयान दर्ज कर ससुर-साले के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया।

Next Post

नवदंपत्ति की कार ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Tue Jun 6 , 2023
कार पलटने से दंपत्ति सहित चार लोग हुए घायल शाजापुर, अग्निपथ। नेशनल हाईवे-41 पर मंगलवार सुबह नवदंपत्ति की कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कार भी असंतुलित होकर खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार नवदंपत्ति सहित […]