इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर हादसे में ट्रक चालक गंभीर घायल
धार, अग्निपथ। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर माछलिया घाट में भंडारिया गांव में सोमवार शाम एक बाइक सवारों पर ट्रक पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक झाबुआ की ओर से राजगढ़ जा रहा था तभी निर्माणाधीन सडक़ पर माछलिया घाट के पास भंडारिया में अनियंत्रित होकर बाइक सवारों पर पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक भी बुरी तरह घायल हुआ है। राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के अनुसार ट्रक (यूपी78-डीएन3124) उत्तरप्रदेश से अहमदाबाद की ओर जा रहा था, तभी राजगढ़ के माछलिया घाट में भंडारिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से समीप से गुजर रहे राकेश पिता खेमू डामोर, पत्नी संगीता, 4 साल का बेटा शिवा और 9 महीने का बेटा ट्रक के नीचे दब गए। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वही हादसे में ट्रक का चालक प्रताप पिता जगत निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश भी बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक चालक की हालात नाजुक होने से उसे राजगढ से धार जिला अस्पताल रैफर किय गया।
दुर्घटना के बाद घाट में वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सडक किनारे कर जाम को खुलवाया। बाइक सवार लोग झाबुआ जिले के सेमलिया खेडु गांव के निवासी थे और पीथमपुर से अपने गांव की ओर जा रहे थे।
ओवरलोडिंग से कारण हादसा
जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तरप्रदेश से अहमदाबाद केबलों से भरी क्वाइल लेकर निकला था। ट्रक में क्षमता से अधिक लोड हो जाने से माछलिया घाट पर ट्रक के चालक प्रताप पिता जगत ने ट्रक पर अपना संतुलन खो दिया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार परिवार पर पलट गया। राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ने बताया कि ट्रक में क्षमता से अधिक लोड किया गया था, जिससे हादसा हुआ है। ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्विट कर दुर्घटना में मृत लोगों के लिए दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा – धार जिले में हुई सडक़ दुर्घटना में असमय प्राण गंवाने वाले दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। दु:ख की विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि दुर्घटना में दिवंगतों के परिजनों को प्रति मृतक 2 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।