कार पलटने से दंपत्ति सहित चार लोग हुए घायल
शाजापुर, अग्निपथ। नेशनल हाईवे-41 पर मंगलवार सुबह नवदंपत्ति की कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कार भी असंतुलित होकर खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार नवदंपत्ति सहित दो लोग और घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए शुजालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल सलसलाई से निकले नेशनल हाईवे 41 पर मंगलवार सुबह 7 बजे राजगढ़ जिले के प्रसिद्ध भैंसवा माता मंदिर से वर-वधु दर्शन कर कालापीपल लौट रहे थे। तभी गोदना गांव के पास रोड पर खड़े युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूल्हा दुल्हन की कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी जिसमें दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही अकोदिया से 108 एंबुलेंस व सलसलाई से डायल-100 घटनास्थल पर पहुंची।
एंबुलेंस में कर्मचारी भगवत सिंह मालवीय पायलट मोहनलाल ने घायल वर अमन व वधु ईशा तथा उनके साथ वाहन में सवार मनीष व तरुण निवासी कालापीपल को शुजालपुर सिविल अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जबकि हादसे में गोदना निवासी जसवंतसिंह भिलाला की मौत होने पर उसके शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। घटना की सूचना मिलते ही सलसलाई थाना प्रभारी मय पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वही कार चालक मौके से फरार हो गया।