तीन संदिग्ध से पूछताछ
उज्जैन,अग्निपथ। कमल कॉलोनी से लापता चार साल की मासूम की लाश बुधवार को वाल्मिकी धाम के पास नाले में मिली है। अज्ञात हत्यारों ने संभवत: तंत्र क्रिया के चलते उसकी गला घोटकर हत्या के बाद शव बोरे में फेंका था। मामले में तीन संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है चिमनगंज स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे कमल कॉलोनी से गंगा नगर निवासी राम सिंह राणा की 4 वर्षीय पुत्री राजनंदनी मंगलवार अपरांह करीब 4 बजे घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी बालिका को पता नहीं चलने पर परिजनों ने शाम 5 बजे पुलिस को सूचना दी। मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर करीब कई पुलिस अधिकारी टीम के साथ बालिका को सघनता से उसे खोज रहे थे।
इसी बीच बुधवार शाम करीब 7 बजे वाल्मिकी धाम के समीप स्थित नाले में एक नगर सैनिक को तीन बोरे पड़े दिखाई दिए। शंका होने पर बोरों को खोला तो उसमें बालिका की लाश मिली। शव को जिला अस्पताल भेज पुलिस ने राणा के पड़ोस में ही रहने वाले तीन लोगों को शंका होने पर हिरासत में ले लिया।
गला घोंटकर हत्या का शक
घटना की स्थिति व शव के हालात से लगता है कि बालिका को गला घोंटकर मारने के बाद फैंका गया हे। हालांकि गुरुवार सुबह डाक्टर्स की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का तरीका,समय व अन्य बात पता चल सकेगी।
रात तक खुल सकती है वारदात
पुलिस को शक है कि बालिका की हत्या संभवत: तंत्र क्रिया के चलते की गई है। इसी आधार पर राणा के पड़ौस में रहने और तंत्र क्रिया से संबंधितों को हिराासत लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि रात तक पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
एसपी रख रहे थे नजर
बालिका के लापता होने का पता चलते ही एसपी सचिन शर्मा सक्रिय हो गए थे। परिजनों से घर जाकर घटना की जानकारी लेकर क्षेत्र के सीसी टीवी फूटेज खंगालेे और बालिका के पोस्टर जारी सोश्यल मीडिया पर भी वायरल कर उसे तलाशने के लिए आधा दर्जन अधिकारियों के साथ टीमे लगाकर पल-पल रिपोर्ट ले रहे थे।
घरों की टंकियां भी खंगाली
बालिका को खोजने के लिए एएसपी आकाश भूरिया ने सुबह पूरे क्षेत्र में घरों में बनी होद व छतो पर लगी पानी की टंकिया खंगालने के साथ नालों तक मे खोजबीन की। यहीं नहीं ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया। सुराग नहीं मिलने पर अन्य क्षेत्रों में भखोजबीन की। बावजूद बालिका जीवित तो नहीं मिली,लेकिन शाम को शव मिल गया।
लापता बालिका का शव मिल गया है। तंत्र क्रिया के कारण हत्या की संभावना है। पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। जल्द ही पता लगने की उम्मीद है।
-सचिन शर्मा, एसपी