युवती की अस्पताल से छुट्टी, पुलिस जांच में जुटी
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। घटना में युवक की मौत हो गई,जबकि युवती की ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी हो गई। खास बात यह है कि मृतक की चार बेटियां है वहीं युवती भी परित्यागी बताई जा रहीं है। मामले मेें पुलिस ने केस दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
उन्हेल मार्ग स्थित ग्राम नलवा निवासी निवासी जीतू सूर्यवंशी पिता रमेश सूर्यवंशी 32 वर्ष की चार बेटिया हैं। बावजूद उसका गांव में ही रहने वाली २३ वर्षीय भावना से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के संबंध उजागर होने पर परिजन विरोध कर रहे थे। इसी कारण भावना को परिजन नीलगंगा क्षेत्र स्थित संजय नगर में लेकर आ गए। परिजनों द्वारा प्रेम में बाधा बनकर शादी का विरोध करने पर बुधवार को जीतू उस समय भावना के घर गया जब कोई नहीं था। यहां दोनों ने एक साथ जहर खा लिया।
पड़ोसियों को घटना का पता चला तो उन्होंने दोनों को इंदौर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल प्रबंधन से सूचना मिलते ही पुलिस बयान के लिए पहुंची,लेकिन इसी दौरान जीतू की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को उसका जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बयान से होगा खुलासा
टीआई तरुण कुरील ने बताया कि मृतक जीतू के बयान नहीें हो पाए है। भावना भी हॉस्पिटल से चली गई है। मामले में एसआई राजेंद्र सिंह तोमर जांच कर रहे हैं। वह भावना उसके परिजनों के बयान के साथ जीतू के परिवार वालों से बयान लेंगे इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।