सरकारी अनाज की हेराफेरी कर रहे थे कंट्रोल संचालक

प्रगति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के विक्रेता सहित दो पर प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। सरकारी अनाज की हेराफेरी करने के मामले में प्रशासन ने बुधवार को राशन की दुकान संचालक सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बकाई ने बताया कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में विगत 30 मई को कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी शहर नागेश दायमा द्वारा सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय के साथ प्रगति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार उज्जैन की शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 1807040 की आकस्मिक जांच विक्रेता आलम शाह की उपस्थिति में की गई। जांच में विक्रेता द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन में अनियमितताएं पाई गई।

इनमें उचित मूल्य दुकान में संग्रहित स्टॉक के भौतिक सत्यापन में गेहूं 97 किलोग्राम अधिक, चावल 55 किलोग्राम कम और नमक छह किलोग्राम कम होना पाया गया। राशन दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले परिवारों की जांच में 62 परिवारों की समग्र आईडी में एईपीडीएस पोर्टल पर अन्य सदस्यों के नाम ऑपरेटर के माध्यम से ई-केवायसी अप्रूवल कराकर उनके नाम पर गेहूं 2970 किलोग्राम, चावल 4515 किलोग्राम, नमक 315 किलोग्राम और शकर 50 किलोग्राम सामग्री का अपयोजित किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार भाव अनुसार कीमत दो लाख 18 हजार 415 रुपये आंकी गई।

इस प्रकार आलम शाह पिता अहमद शाह एवं रवि शर्मा पिता महेश शर्मा ऑपरेटर खाद्य विभाग द्वारा मिलीभगत और षडय़ंत्र कर खाद्यान्न की हेराफेरी की। इस मामले में आलम शाह और रवि शर्मा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Next Post

कांग्रेस नेता के बोल: उच्च शिक्षा विभाग भूमाफिया को लाभ पहुंचाने के लिए माधव कॉलेज की जमीन बेचने की कोशिश कर रहा

Wed Jun 7 , 2023
कांग्रेस और माधव कॉलेज बचाओं संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी उज्जैन, अग्निपथ। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए माधव कॉलेज की जमीन को बेचने का कार्य किया जा रहा है, जिसे शहर कांग्रेस कमेटी एवं माधव कॉलेज बताओ छात्र संघर्ष समिति कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। […]