कांग्रेस और माधव कॉलेज बचाओं संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी
उज्जैन, अग्निपथ। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए माधव कॉलेज की जमीन को बेचने का कार्य किया जा रहा है, जिसे शहर कांग्रेस कमेटी एवं माधव कॉलेज बताओ छात्र संघर्ष समिति कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। माधव कॉलेज की जमीन को बेचने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। यह बात शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कही।
कांग्रेस नेताओं ने राज्यापाल के नाम पर ज्ञापन दिया। भदौरिया ने कहा कि जब तक नोटिफिकेशन के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है कि माधव कॉलेज की जमीन को नहीं बेचा जाएगा, तब तक कांग्रेस और माधव कॉलेज बचाओं संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन चलाती रहेगी। उन्होंंने कहा, पहले माधव कॉलेज को यहां से दूसरी जगह शि ट किया गया और यहां पर छात्राओं का कॉलेज शुरू किया गया क्योंकि स्कूल हो या कॉलेज वहां एक प्लेग्राउंड की आवश्यकता पड़ती है माधव महाविद्यालय में सिर्फ एक ही प्लेग्राउंड है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव उज्जैन के ही रहने वाले हैं उसके बाद भी इस तरह का कार्य करना उनको शोभा नहीं देता है। अभी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक टीम जो भोपाल से आई थी उससे जमीन का मूल्यांकन कराया गया जिसकी कीमत 95 करोड़ आ ही गई है इससे यह प्रतीत होता है कि उस जमीन को बेचने की तैयारी चल रही है।
ज्ञापन देते समय पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश शर्मा, अशोक यादव, चेतन यादव, विवेक यादव, रवि राय, अरुण वर्मा, जितेंद्र तिलकर, नाना अशोक भाटी, हेमंत सिंह चौहान, बंटी चौरसिया कैलाश बिसेन, सुरेंद्र मरमट, बबलू खींची, सुदर्शन गोयल, डॉ जितेंद्र परमार, भरत शंकर जोश,ी निलेश योगी, ललित मीणा, अजय राठौर, सुनील जैन ,गजेंद्र मारोठिया, अनवर बाबा, शक्ति वर्मा हिमांशु, शर्मा दीपेश जैन, फूलचंद जरिया, लकी ठाकुर, वरुण शर्मा, पुरुषोत्तम कहार, जितेंद्र निगम सहित छात्र मौजूद थे।
विकास और धर्म से भाजपा कोसो दूर : भाटी
भाजपा सरकार धर्म के नाम पर सत्ता हासिल कर रही है। परन्तु अब धामिर्क स्थलों और धर्म के साथ खिलवाड़ करने लगी है। उक्त आरोप कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक भाटी ने लगाते हुए कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक का भ्रष्टाचार उजागर होने से साफ हो गया कि भाजपा धर्म का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए करती है। उसे धर्म और धार्मिक भावनाओं से कुछ नहीं लेना -देना है। वहीं माधव कालेज की 0.8 हैक्टेयर और जवाहर छात्रावास की 6 हैक्टेयर जमीन को रीडेंसीफिकेशन के नाम पर बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे साफ हो गया है कि भाजपा नेता शिक्षा का व्यवसायीकरण करने में जुटे हैं। भाटी का कहना है कि चौड़ीकरण के नाम सर लोगों के आशियानों को तोड़ा जा रहा है। यानी भाजपा नेताओं की नियत ही बुरी है। जबकि माधव कालेज की सरकारी जमीन रिकॉर्ड में सर्वे नंबर 1973 पर सरकारी के रूप में दर्ज है। इसे बेचने का प्रस्ताव नहीं रोका गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
आज शाम को मशाल रैली निकालेगी कांग्रेस
माधव कालेज की जमीन को बेचे जाने के विरोध में माधव कालेज बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले शाम छह बजे मशाल रैली निकाली जाएगी। यह जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि इस रैली में कांग्रेस के सभी संगठन और नेता शामिल होंगे।