एमआईसी का फैसला: शहर के 48 स्थानों पर लगेंगे यूनिपोल

महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउन्सिल की बैठक आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के 48 स्थानों पर यूनिपोल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही भेरूगढ़ में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। यह फैसला एमआईसी में हुआ है। उक्त जानकारी महापौर मुकेश टटवाल ने दी। उन्होंने कहा कि कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत सडक़ निर्माण कार्य शासन की महत्वपूर्ण सौगात है इसका लाभ आम जन को प्राप्त होगा। इसी प्रकार निगम द्वारा कराए जा रहे मार्ग विस्तारीकरण कार्य भी नगरहित में महत्वपूर्ण हैं। यह समस्त कार्य आम नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत कराए जा रहे है। एमआईसी की बैठक में इन कार्यो की पुष्टि की जाती है।

मेयर इन काउन्सिल की बैठक में कायाकल्प अभियान अन्तर्गत सडक़ो के निर्माण कार्य संबंधी प्रकरण पर महापौर ने कहा कि प्रकरण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए मैरे द्वारा एमआईसी की स्वीकृति की प्रत्याशा में इस प्रकरण को स्वीकृती प्रदान की गई ताकि विकास कार्यो में बिल ब ना हो। आज एमआईसी में इसकी पुष्टि की जाती है।

इसी प्रकार गौतम मार्ग चौड़ीकरण को मेरे द्वारा स्वीकृत कर कार्य आरंभ करवाया गया। यह सब इस बात का परिचायक है कि हम जनहित के विषयों और विकास कार्यो के प्रति बहुत चिंतित और गंभीर है। एमआईसी की बैठक में शहर के विभिन्न 48 स्थानों पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप योजना अन्तर्गत विज्ञापन यूनिपोल बोर्ड एवं विज्ञापन केन्टीलीवर बोर्ड स्थापित किये जाने के संबंध में निविदा दरों की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसी के साथ ही नगरहित, जनहित एवं कर्मचारीहित के विभिन्न प्रकरणों पर विचार विमर्श कर सकारात्मक निर्देश दिये गए।

एमआईसी सदस्यों के अधिकारी और कर्तव्य पढक़र सुनाए : बैठक में एमआईसी सदस्यों के कर्तव्य और अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को उनके विभाग की जानकारी के संबंध में भी पढक़र सुनाया गया। इसकी एक प्रति सदस्यों को भी दी गई है।

बैठक के आरंभ में नवगठित एमआईसी सदस्यों का स्वागत एमआईसी के सभी सदस्यों शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वारी राठौर, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सुगनबाई बाबूलाल वाघेला, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, सत्यनारायण चौहान, जितेन्द्र कुवाल का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।बैठक में आयुक्त रौशन कुमार सिंह सहित अन्य निगम अधिकारी स िमलित रहे।

Next Post

लापता बालिका की मौत का खुला राज: पड़ोसी ने गंदी नीयत से बुलाया और मुंह दबाकर मार डाला राजनंदिनी को

Thu Jun 8 , 2023
बहन ने साजिश रचकर डुबोया होद में, प्रेमी से फिंकवाया शव, मॉ की मौजूदगी में वारदात उज्जैन, अग्निपथ। दो दिन पहले लापता चार साल की बालिका की बोरे में लाश मिलने के मामले में गुरुवार शाम नया खुलासा हुआ है। बालिका को पड़ोसी युवक ने गलत इरादे से बुलाने के […]