बहन ने साजिश रचकर डुबोया होद में, प्रेमी से फिंकवाया शव, मॉ की मौजूदगी में वारदात
उज्जैन, अग्निपथ। दो दिन पहले लापता चार साल की बालिका की बोरे में लाश मिलने के मामले में गुरुवार शाम नया खुलासा हुआ है। बालिका को पड़ोसी युवक ने गलत इरादे से बुलाने के बाद मुंह दबाकर हत्या की थी। मां के सामने हुई वारदात को छिपाने के लिए बहन ने भाई को बचाने के लिए पहले बालिका को होद में डुबाया फिर शव बोरे में भरकर प्रेमी से फिकवा दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अपहरण के केस को हत्या में तब्दील कर चारों को गिरफ्त में ले लिया।
चिमनगंज थाना स्थित कमल कॉलोनी क्षेत्र की 6 जून को लापता हुई चार वर्षीय बालिका का शव 8 जून की शाम वाल्मिकी धाम के पास नाले में बोरे में मिला था। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर शव फेंकने वाले विक्की ठाकुर को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद बालिका के पड़ोसी युवक उसकी बहन व मॉ को हिरासत में लिया। तीनों ने बताया कि बालिका गलती से उनके घर में बनी होद में गिर गई थी। हत्या के आरोप के डर से शव फिकवाया था।
पुलिस कुछ हद तक कहानी पर विश्वास कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को जिला अस्पताल मे तीन डाक्टर्स की पैनल ने बालिका का पीएम किया। पता चला बालिका की मौत होद में डुबने से नहीं हुई बल्कि मुंह दबाने से हुई है। पीएम रिपोर्ट में हत्या स्पष्ट होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया।
बड़ सकती है बलात्कार की धारा
पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपहरण के केस को हत्या में तब्दील करना तय कर चारों की गिरफ्तारी लेना तय कर लिया। लेकिन बालिका से दुष्कर्म का प्रयास हुआ या दुष्कर्म का पता नहीं लगा। यहीं वजह है कि पुलिस बालिका का वैजानाईल स्लाइड टेस्ट करवा रही है। तत्पश्चात आरोपी का डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा। रिपोर्ट के बाद ही प्रकरण में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की भी धारा लग सकती है।
ऐसे बनाई कहानी
पुलिस को पता चला कि आरोपी ने बालिका को बुरी नीयत से घर में बुलाया और फिर मुंह दबाकर मार डाला। बालिका की मौत का पता चलते ही बहन ने उसको डुबना बताने के लिए होद में डुबाया फिर प्रेमी विक्की ठाकुर को बुलाकर शव बोरे में भरकर छत पर रखवा दिया। करीब एक घंटे बाद विक्की आरोपी युवती की एक्टिवा पर बोरे में बंद शव को वाल्मिकी धाम ले गया और नाले में फेंक दिया। इसी दौरान शव ले जाते हुए वह सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया। नतीजतन शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मकान तोडऩे की तैयारी
बालिका का शव मिलने और आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ही कमल कॉलोनी क्षेत्र में लोग आक्रोशित हो गए थे। पीएम के बाद सुबह परिजनों ने क्षेत्रवासियों के साथ आगर रोड पर चक्काजाम किया और आरोपियों के घर पर भी हंगामा किया। हालांकि बालिका की मौत को देखते हुए प्रशासन ने पीडि़त परिवार को ५० हजार रुपए और कुछ समाजसेवियों ने भी आर्थिक मदद की है। इधर आरोपियों के मकान तोडऩे की तैयारी शुरू हो गई। इसी के चलते नगर निगम ने आरोपियों के मकान पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा कर दिया।
घटना एक नजर में
- 6 जून : अपरांह ४ बजे बालिका घर के सामने से लापता हुई थी।
- 7 जून : शाम ७ बजे बालिका का शव नाले में मिला,आरोपी हिरासत में।
- 8 जून : पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा,लोगों ने आक्रोश जताया। धारा बड़ाने की तैयारी।
पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटना, तीन बार आजीवन कारावास की मिली सजा
7 जून 2019 में भूखी माता क्षेत्र के ईट भट्टे के आगर निवासी मजदूर की करीब पांच साल की बालिका के साथ रेप करने के बाद हत्या कर शव नदी में फैंक दिया था। मामले में पुलिस ने खोजबीन के बाद क्षेत्र के ही शिवा मराठा को पकड़ा था। इस सनसनीखेज हत्याकांड में तीन बार आजीवन कारावास की सजा हुई है। मामले की जांच तात्कालीन टीआई अरविंद तोमर व गगन बादल ने की थी।\
लापता बालिका के मामले में अपहरण का केस दर्ज किया था। शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या करना पाया जाने पर हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। -आकाश भूरिया,एएसपी