इंदौररोड पर बालूरेत से भरे ट्रक में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान से आ रहे ट्रक में गुरुवार सुबह आग लग गई। बीच मार्ग पर हुई आगजनी के बाद गुजरने वाले वाल रुक गये और जाम की स्थिति बन गई। फायर बिग्रेड की दमकलों ने मौके पर पहुंच आग बुझाई। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर रोड पंथपिपलाई के समीप सुबह ट्रक में आग लगी थी। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक पूरी तरह से जल चुका था। चालक-क्लीनर आग लगते ही कूदकर भाग निकले थे। पुलिस के अनुसार ट्रक राजस्थान पासिंग है, जिसमें बालूरेत भरी हुई है। नम्बरों के आधार पर पता चला कि ट्रक राजस्थान से उज्जैन आ रहा था। आग संभावना ब्रेक जाम होने से निकली चिंगारी से लगी थी।

इंदौररोड काफी व्यस्तम मार्ग है। बीच सडक़ पर ट्रक में लगी आग के बाद मार्ग के दोनों ओर का ट्राफिक जाम हो गया था। कुछ लोगों ने अपने वाहन घटनाक्रम देखने के लिये रोक लिये थे। पुलिस ने वाहन चालको को आगे बढ़ाकर यातायात शुरू कराया।

Next Post

ऋण वसूली के नाम पर बैंक प्रबंधक और दलाल ने की धोखाधड़ी

Thu Jun 8 , 2023
कलेक्टर ने दिए लौटाने के निर्देश; तहसीलदार को दोषी मानते हुए विभागीय जांच के आदेश उज्जैन, अग्निपथ। ऋण वसूली के नाम पर बैंक के प्रबंधक, दलाल, सांसद प्रतिनिधि ने किसान के साथ धोखाधड़ी की। मामले की जांच में कलेक्टर ने शिकायत के तथ्यों को सही पाया और बैंक को पैसा […]