उज्जैन, अग्निपथ। स्वच्छता एंथम का विमोचन एवं सम्मान समारोह नगर निगम द्वारा ग्रांड होटल में आयोजित किया गया। जिसमें 7 वर्षीय नन्ही बालिका स्वच्छता क्वीन सेव्या नागर को उज्जैन शहर का स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।
समाजसेवी दीपक राजवानी ने बताया कि सेव्या नागर अपनी ढाई साल की उम्र से ही स्वच्छता को अपना कर्तव्य मानकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसके पहले भी नगर निगम एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से उसे कई बार प्रस्तुत किया गया है। उसके इस कार्य को देखते हुए नगर निगम द्वारा सेव्या को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर विधानसभा के विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, आयुक्त रोशन सिंह, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद गण मौजूद थे। छोटी सी गुडिय़ा की उपलब्धि पर नागर समाज में खुशी की लहर है एवं आगामी समय में समाज के बड़े प्रोग्राम में नागर समाज की उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा।