आरोपी भाई, बहन व प्रेमी रिमांड पर, मां को जेल भेजा, मकान पर भी चले हथोड़े
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई बालिका की हत्या से आक्रोशित लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा। यहीं वजह है कि आरोपियों को बचाने के लिए शुक्रवार को पुलिस को कंट्रोल रूम में कोर्ट बनाना पड़ी। यहां विशेष न्यायधीश ने मु य आरोपी उसकी बहन व प्रेमी का तीन दिन का रिमांड दे दिया और उसकी मॉ को जेल भेज दिया। इधर नगर निगम ने भी आरोपियों के मकान पर हथौड़े चला दिए।
चिमनगंज मंडी स्थित कमल कॉलोनी क्षेत्र से ६ जून को ४ साल की बालिका लापता हो गई थी। ७ जून को उसका शव वाल्मिकी धाम के पास नाले में बोरी में मिला था। पुलिस ने मामला हत्या का निकलने पर जांच के बाद मृतिका के पड़ोसी अजय उर्फ नन्नू पिता सुमेरसिंह सोलंकी उसकी मॉ निर्मला सोलंकी, बहन रानू और शव फैकने वाले उसके प्रेमी पवन उर्फ विक्की तिा कोमलसिंह ठाकुर को गिर तार किया है। घटना के कारण लोगों में चारों के प्रति काफी आक्रोश था।
पुलिस को पता चला था कि शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान चारों को वकील व अन्य लोग पीट सकते है। नतीजतन एसपी सचिन शर्मा ने जिला सत्र न्यायाधीश से चर्चा कर पुलिस कंट्रोल रूम में कोर्ट लगवाकर भारी फोर्स तैनात कर दिया। तत्पश्चात सीएसपी सचिन परते के आफिस में कोर्ट लगाई। यहां विशेष न्यायाधीश शशिकांत वर्मा के समक्ष चारों आरोपियों को पेश किया। न्यायाधीश ने अजय,रानू व विक्की को १२ जून तक रिमांड पर सौंप निर्मलाबाई को जेल भेजने के आदेश दे दिए।
ऐसे की थी बालिका की हत्या
6 जून को पड़ोसी अजय ने गंदे ईरादे से बालिका को मॉ निर्मला व बहन रानू सामने घर में बुलाया था। यहां संभवत: दुष्कर्म के प्रयास के दौरान नाक-मुंह दबाने से उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर रानू ने इसे हादसा दर्शान के लिए बालिका को घर की होज में डूबाया फिर शव बोरी में बांध प्रेमी विक्की ठाकुर की मदद से फिकवा दिया।
7 जून को लाश मिलते ही चोरों को पकड़ा तो उन्होंने हादसा बताने का प्रयास किया।पीएम रिपोर्ट से सच सामने आने पर पुलिस ने अपहरण के साथ ही साजिश पूर्वक हत्या व साक्ष्य छूपाने की धारा भी लगा दी। पुलिस स्लाईड रिपोर्ट के बाद रेप की धारा भी लगा सकती है।
मकान पर चले हथौड़े
हत्या के आरोपी में तीनों को गिर तार करने के बाद उनका मकान तोड़ा जाना तय था। इसी के चलते नगर निगम ने निर्मलाबाई के एक मंजीला मकान का रिकार्ड निकाला। अवैध निर्माण पाए जाने पर गुरुवार को अजय के मकान पर नोटिस चस्पा किया और शुक्रवार शाम निगम की टीम मकान तोडऩे पहुंच गई। गली में जेसीबी नहीं घूसने के कारण निगम अमले ने हेमर व हथोड़े से घर को तहस नहस कर दिया। वहीं जिला बार एसोसिएशन के सचिव प्रकाश चौबे ने बताया कि समस्त अभिभाषकों ने आरोपियों का केस नहीं लडऩे का निर्णय लिया है।
घर में तंत्र क्रिया का नजारा
बालिका की हत्या के बाद क्षेत्रवासियों से पता चला कि आरोपी का पूरा परिवार विकृत मानसिकता का है। पिता सुमेरसिंह ने तांत्रिक क्रियाएं करते रहते है। पुलिस ने गुरुवार रात आरोपियों के घर की तलाशी ली तो कांच के फे्रम में सांप की केंचूली और सिंहासन पर विभिन्न देवताओं के साथ तंत्र क्रिया करने का सामान रखा मिल गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि हत्या तंत्र-मंत्र के लिए नहीं की गई है।
अनहोनी की आशंका में पुलिस कंट्रोल रूम में न्यायाधीश ने सुनवाई की। हत्या के तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर एक को जेल भेजा है। मामले में जल्द ही चालान पेश किया जाएगा।
– सचिन शर्मा, एसपी