उज्जैन, अग्निपथ। रिश्तेदारी में गया परिवार वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने धावा बोलकर नगदी और हजारों का सामान चोरी कर लिया था। पंवासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मक्सीरोड ग्राम भैंसोदा में रहने वाला विनोद पिता नरेन्द्र शर्मा मोटर वाईडिंग का काम करता है। गुरुवार को रिश्तेदारी में बाहर गया था। देर शाम लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा पाया।
चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखे 30 हजार रुपये नगद, मोटर वाईडिंग का सामान और सोयाबीन की बोरी चोरी कर ली थी। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो जांच के लिये पहुंची। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से वारदात स्थल के आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आये। आशंका है कि वारदात को आसपास के बदमाशों ने अंजाम दिया है। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
बाइक सवारों के पास मिली 14 ग्राम स्मैक
उज्जैन, अग्निपथ। मादक पदार्थ बेचने के लिये आने वालों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और बाइक सवार दो युवकों से स्मैक बरामद होना सामने आई है। घट्टिया थाना पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। घट्टिया थाना एसआई राहुल चौहान ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि धन्नाखेड़ी जीरो पाइंट के पास बाइक सवार दो युवक मादक पदार्थ बेचने के लिये आ रहे है।
पुलिस ने घेराबंदी की और कुछ देर बाद ही बाइक क्रमांक एमपी 13 ईव्हाय 7188 पर सवार दो युवको को पकड़ा गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद होना सामने आई। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम सचिन निवासी नागझिरी और योगेश तिरूपतिधाम उज्जैन होना बताये।